Malaysia: मलेशिया की साध संगत ने मनाया असहाय बच्चों का जन्मदिन

Malaysia News
Malaysia: मलेशिया की साध संगत ने मनाया असहाय बच्चों का जन्मदिन

मलेशिया(सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से डेरा सच्चा सौदा की ओर से दी जा रही मानवता भलाई की शिक्षाओं पर चलते हुए देश-विदेश में रहती साध संगत मानवता भलाई के 167 कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग ले रही है। Malaysia News

इसी कड़ी के तहत बीते दिन मलेशिया की साध संगत की ओर से पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज के पवित्र एमएसजी अवतार माह जनवरी की खुशी में स्थानीय शहर में रहने वाले असहाय बच्चों को फल वितरित करके उनका जन्मदिन मनाया गया। साध संगत के द्वारा किए गए इस कार्य की स्थानीय लोगों की ओर से भरपूर प्रशंसा की गई और बच्चों ने भी “धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा” का नारा लगाकर पूज्य गुरु जी का तहे दिल से धन्यवाद किया। Malaysia News

Singapore: सिंगापुर की साध संगत ने लगाए 21 पौधे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here