Pahalgam terrorist attack: सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली टिप्पणी करना पड़ा महंगा

नोहर थाना पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार

Pahalgam terrorist attack : हनुमानगढ़। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पुलिस प्रशासन की ओर से विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इसी क्रम में नोहर थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली टिप्पणी करने पर दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ पुलिस सोशल मीडिया सेल एवं जिला पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर सतत निगरानी रखी जा रही है ताकि कोई भी किसी भी प्रकार की अनैतिक/भड़काऊ एवं साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली पोस्ट/टिप्पणी न करे। इसी कड़ी में नोहर पुलिस थाना प्रभारी ईश्वरानन्द शर्मा के निर्देशित में हैड कांस्टेबल शंकरलाल के नेतृत्व में गठित टीम ने सोशल मीडिया पर अनर्गल एवं साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली पोस्ट करने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकेश कुमार (30) पुत्र पूर्णमल माली निवासी नेहरूनगर, नोहर व नरेश कुमार (36) पुत्र हनुमान सिंह निवासी चक सरदारपुरा, नोहर को बीएनएस की धारा 170, 126, 135 के तहत गिरफ्तार किया। Hanumangarh News

Supreme Court: वक्फ बॉर्ड को बड़ा झटका! वक्फ अधिनियम को लेकर सुप्रीम कोर्ट की आई ये बड़ी अपडेट!