घर का सपना करें साकार, जीडीए की योजना पहले आओ, पहले पाओ सुनेहरा अवसर: राजेश कुमार

Ghaziabad News
Ghaziabad News: घर का सपना करें साकार, जीडीए की योजना पहले आओ, पहले पाओ सुनेहरा अवसर: राजेश कुमार

जीडीए ने पहले आओ, पहले पाओ योजना के तहत मोदीनगर नगर में लगाया प्रॉपर्टी सेल कैंप,लोगों ने खूब की खरीददारी | Ghaziabad News

  • मोदीनगर में जीडीए के प्रॉपर्टी सेल कैम्प में 15 लोगों ने की सम्पत्ति की खरीददारी,आवंटियों के चेहरे पे आई मुस्कान
  • पहले आओ, पहले पाओ योजना के तहत प्राधिकरण ने 127 भवनों को सेल कर की तीस करोड़ की आय

गाजियाबाद(सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने महत्वपूर्ण योजना पहले आओ पहले पाओ के तहत मोदीनगर नगर स्थित संजय पूरी में कैम्पा का आयोजन किया। जीडीए ने कैम्प लगाकर पारदर्शी तरीके से आवंटियों को सम्पत्ति खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया गया। जीडीए वीसी अतुल वत्स के निर्देश पर रविवार को कैप का आयोजन किया गया। जीडीए सचिव राजेश कुमार के नेतृत्व में कैम्प का आयोजन हुआ। इस मौके पर ओएसडी गुजा सिंह, सम्पत्ति प्रभारी मुख्य अभियंता मानवेन्द्र सिंह, अधिशासी अभियंता जोन -2, विधि अधिकारी, सम्पत्ति अनुभाग, आदि अधिकारी मौजूद रहे। Ghaziabad News

जीडीए सचिव राजेश कुमार ने बताया कि 1290 एकड़ में विकसित की जा रही टाउनशिप मधुबन बापू धाम के 40 फलेटों को सेल किया गया। और परधिकरण ने करीब दस करोड़ रूपये की आय की। मोदीनगर में संजय पूरी में 48 फ़्लैट सेल कर तीन करोड़ की आय की गई। और चद्रशिला योजना (नेहरूनगर) के 28 फलैट सेल किए गए। और चौदह करोड़ की आय की गई। इंद्र पृष्ठ योजन में 09 फलित सेल किए गए। जिसमे ढाई करोड़ की आय प्राधिकरण ने की हुई। पहले आओ, पहले पाओ योजना के तहत प्राधिकरण ने एक माह में करीब 127 भवनों को सेल कर जीडीए को तीस करोड़ की आय प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि यह उन लोगों के लिए सुनहरा अवसर है जो घर का सपना देख रहे है। उनके इस सपने को जीडीए पहले आओ,पहले पाओ योजना के तहत पूरा करने के लिए प्रयासरत है।

मौके पर आवंटित सम्पत्तियों के लिए लोन की भी रही सुविधा | Ghaziabad News

इसके अतिरिक्त पजाब नशनल बैंक एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा , स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया के अधिकारी भी मौके पर ही लोन देने के लिये अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहें। जीडीए के यह योजना अगस्त से शुरू हुई थी। ’पहले आओ पहले पाओ ’ योजना पूरी तरह पारदर्शी है । किस भी आवंटी के लिए ऑनलाइन न माध्यम से सीधे सम्पत्ति खरीदने का सुनेहरा अवसर है।

ये है जीडीए की इन योजनाओं में उपलब्ध है पहले आओ पहले पाओ योजना के तहत बिक्री में सम्पत्तियाँ | Ghaziabad News

  • मधुबन बापूधाम योजना

मधुबन बापूधाम पाॅकेट-सी, 2बीएचके र्टाइप ए – 133,पाॅकेट-सी, 2 बीएचके र्टाइप बी – 102, पाॅकेट-सी, 3बीएचके र्टाइप ए – 48,पाॅकेट-सी, 3 बीएचके र्टाइप बी – 52, पाॅकेट-सी, 3 बीएचके प्लस स्टडी टाईप ए – 41, पाॅकेट-सी, बीएचके प्लस स्टडी टाईप बी – 6,पाॅकेट-एफ, 2 बीएचके – 235, पाॅकेट-ई, एलआईजी – 33 आदि संततियां बिक्री के लिए उपलब्ध है।

इंद्र प्रस्थ,चंद्र शिला,संजयपुरी योजना

इंद्र प्रस्थ योजना में 1बी एच के – 91, 2बीएचके र्टाइप 1 – 183, 2 बीएचके र्टाइप 2 – 109 चन्द्रशिला अपर्टमेंट – 28, संजय पूरी मोदीनगर्र इ डबलूएस – 51,कोयल एन्कलेव योजना में – 617, सेल के लिए उपलब्ध है।

घर का सपना हुआ साकार, आवंटियों के खिले चेहरे

  • जीडीए के संजयपूरी में आयोजित कैम्प में इन्होने खरीदी सम्पत्तियाँ
घर का सपना हुआ साकार, आवंटियों के खिले चेहरे

रविवार को जीडीए की पहले आओ पहले पाओ योजना के तहत अंकित कुमार, रामबीरी देवी, मानसी कुमारी,पंकज कुमार शर्मा,सुशील कुमार, अमित अग्रवाल,जितेंद्र सिंह, रूची, देव कुमार तनेजा,राज कुमार, बिजेंद्र सिंह,सुनील कुमार, अंकित कुमार सहित 15 लोगों ने खरीदी है। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– शिक्षिका हत्याकांड का खुलासा: 50 लाख हड़पने के लिए हुई थी हत्या, एक गिरफ्तार