अनुशासन के साथ ट्रेक्टर तिरंगा यात्रा सफल बनाएं: चौ. ओमपाल सिंह

Ghaziabad News
Ghaziabad News: अनुशासन के साथ ट्रेक्टर तिरंगा यात्रा सफल बनाएं: चौ. ओमपाल सिंह

जय जवान जय किसान के नारे के साथ होगी ट्रेक्टर तिरंगा यात्रा

  • भाकियू की अपील: दुहाई से जिला मुख्यालय तक ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा में अधिक से शामिल हो किसान

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर 9 अगस्त को भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में निकलने वाली ट्रेक्टर तिरंगा यात्रा को लेकर भाकियू के राष्ट्रिय सचिव ओमपाल सिंह ने सभी भाकियू पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी और किसान ट्रेक्टर तिरंगा मार्च में शामिल हों। उन्होंने कहा कि ट्रेक्टर तिरंगा मार्च में कोई भी ट्रेक्टर चालक जल्दबाजी न करें। यह यात्रा कोई दौड़ नहीं है। Ghaziabad News

सभी संयम के साथ धीरे -धीरे आगे बढ़ते हुए, गंतव्य तक पहुंचे। कोई जल्दबाजी न करें। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि गाजियाबाद में सुबह 09 बजे से दुहाई से जिला मुख्यालय तक इस ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा में अधिक से किसान शामिल हो और अनुशासन का परिचय देते हुए ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा को सफल बनाएं। उन्होंने कहा की कोई भी अपनी लाइन से अलग न चले सड़क के ट्रेक्टरों पर राष्ट्रिय ध्वज तिरंगे के साथ झंडा लगाकर बिना यातायात अवरुद्ध किए ट्रेक्टर तिरंगा यात्रा पूर्ण करें। और संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर मुख्यालयों पर एकत्र होकर ,जिला अधिकारी के माध्यम से राष्ट्पति के नाम ज्ञापन सौपेंगे। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– Road Accident: कार चालक की टक्कर से दो युवकों की मौत