तपती हुई गर्मी में राहत दिलाने के लिए मॉनसून आ चुका है और बच्चे हो या बड़े सभी इस बेहतरीन मौसम का लुत्फ उठाने में कोई भी पीछे नहीं रहता। खास तौर पर कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिन्हें इस समय खाने की तीव्र इच्छा होती है जैसे पकौड़े, चॉकलेट या फिर गरमा-गरम समोसा। इसके अलावा मौज मस्ती करने के लिए भी यह मौसम सबसे बेस्ट होता है। जरा सोचिए जब बड़ों को यह मौसम इतना पसंद होता है तो बच्चे इसे लेकर कितना उत्साहित रहते होंगे। यह वह मौसम है, जो हर बच्चे के चेहरे पर मुस्कान ले आता है क्योंकि इस दौरान उन्हें ढेर सारी मस्ती करने का मौका मिलता है जैसे बारिश में भीगना, नाचना आदि।
मॉनसून के मौसम में अपने बच्चों को मस्ती करने से रोकना पेरेंट्स के लिए आसान नहीं होता तो क्यों न आप भी अपने बच्चों के साथ उनकी मस्ती में शामिल हो जाएं। ऐसा करके आप उनकी सेहत का भी ध्यान रख पाएंगे और उनके साथ कुछ अच्छा समय भी बिता पाएंगे। तो आइए जानते हैं कैसे बनाएं इस मौसम को अपने बच्चों के लिए और भी खास और खुशनुमा…
रेन गेम्स-
बारिश को और भी मनोरंजक बनाने के लिए आप फुटबॉल, हॉप स्कॉच या फिर कोई ऐसा खेल खेलें जो आपके बच्चे को पसंद हो। इससे मस्ती के साथ आप और बच्चे बारिश का भी भरपूर आनंद ले सकते हैं।
आर्ट-
कुछ कलात्मक करके भी आप बच्चों का मनोरंजन कर सकते हैं जैसे पेंटिंग। आप अपने बच्चे को किसी सफेद या फिर काले रंग के छाते पर पेंटिंग करने को कह सकते हैं। यह उनके लिए बेहद अलग और मजेदार अनुभव रहेगा। अगली बार जब वे अपने पेंट किए हुए छाते को इस्तेमाल करेंगे या फिर घर के दूसरे सदस्यों को इस्तेमाल करते हुए देखेंगे तो उनके चेहरे पर मुस्कान जरूर आएगी।
किचन टाइम-
अगर तेज बारिश हो रही हो तो ऐसे में बच्चे बाहर खेलने नहीं जा पाते। इस दौरान वे किचन के छोटे-मोटे कामों में आपका हाथ बंटा सकते हैं, जैसे एक जगह से चीजें दूसरी जगह पर रखना आदि। इस तरह आप उन्हें कुछ बेसिक्स भी सीखा सकते हैं।
क्राफ्ट टाइम-
बारिश में केवल भीग कर या फिर उछल-कूद करके ही मस्ती नहीं होती। ऐसे कई इंडोर गेम्स होते हैं, जो इस समय खेले जा सकते हैं और जिनके द्वारा बच्चों का अच्छा टाइम पास हो सकता है। आप उन्हें पेपर बोट बनाने के लिए कहें या फिर ऐसी ही कुछ अन्य चीजें। इससे बच्चे का मन भी बहलेगा और वह कुछ रचनात्मक करने के लिए प्रेरित भी होंगे।
वर्षामापी-
आप अपने बच्चे को पानी की बोतल से घर पर ही वर्षामापी बनाने में मदद करें ताकि वह हर रोज वर्षा की मात्रा को माप सके। इसके लिए एक खाली प्लास्टिक की बोतल को सेंटीमीटर स्केल से चिन्हित कर दें और उसे बाहर बारिश में रख दें फिर प्रतिदिन इसमें एकत्रित बारिश के स्तर की जाँच करें।
लॉन्ग ड्राइव-
लॉन्ग ड्राइव पर जाने के लिए बारिश का मौसम सबसे अच्छा होता है। इस मौसम में लॉन्ग ड्राइव का अपना एक अलग ही मजा होता है। ठंडी-ठंडी हवा के साथ बारिश की बूंदे बच्चों को बहुत आकर्षित करती है और वह इसे पूरी तरह एन्जॉय करते हैं।
झूला-
इस मौसम में आप अपने घर में झूला ले आएं जिसे आप अपने गार्डन एरिया या फिर बरामदे में भी रख सकते हैं ताकि आपका बच्चा झूले पर बैठ कर बारिश का भरपूर लुत्फ उठा सके।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।