प्रकाश व्यवस्था, साफ़ सफाई कर सुरक्षित बनाएं कांवड़ मार्ग: अतुल वत्स

Ghaziabad News
Ghaziabad News प्रकाश व्यवस्था, साफ़ सफाई कर सुरक्षित बनाएं कांवड़ मार्ग: अतुल वत्स

जीडीए वीसी अतुल वत्स ने दिए कांवड़ मार्ग को सुरक्षित बनाने को पेड़ों की छंटाई, कांवड़ मार्ग की साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था कराने के दिए निर्देश, कार्य शुरु

  • काँवड़ियों को कोई भी असुविधा न हो, इसके लिए संबंधित अधिकारी काँवड़ मार्गों पर पैनी नजर बनाए रखे:वीसी

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: जीडीए वीसी अतुल वत्स के निर्देश पर श्रावण शिवरात्रि पर्व के तहत कांवड़ मार्ग से यानि हरिद्द्वार से आने वाले काँवड़ियें गाजियाबाद से होकर विभिन्न स्थानों के लिये प्रस्थान करते हैं। जीडीए वीसी ने प्राधिकरण के अफसरों को निर्देश दिए कि काँवड़ यात्रा के दौरान जीडीए के जरिए अनुरक्षित की जा रही योजनाओं में आने वाले काँवड़ मार्गों में सुरक्षा की दृष्टि से कॉवड मार्ग को ठीक कराने व झाड़ियों की साफ.-सफाई के साथ सड़क किनारे लगे पेड़ों की डालियाँ जो रास्ते में अवरोध उत्पन्न कर रही हैं। Ghaziabad News

Ghaziabad News
Ghaziabad News: काश व्यवस्था, साफ़ सफाई कर सुरक्षित बनाएं कांवड़ मार्ग: अतुल वत्स

उनकी कटाई-छटाई एवं विद्युत पोल्स को नियमानुसार लेमिनेट कराते हुए, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाये। इसके साथ ही मेरठ रोड स्थित मनन धाम मंदिर से मधुबन बापूधाम योजना में स्थित गोल चक्कर तक समुचित प्रकाश की व्यवस्था कराई जाए । श्री वत्स ने यह भी निर्दश दिए कि काँवड़ियों को असुविधा न हो, काँवड़ मार्गों पर सतत निगरानी रखते हुये भ्रमण कर समस्त व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाये रखने के साथ किसी भी प्रकार की अव्यवस्था होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए, समाधान कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। जीडीए वीसी के निर्देश पर प्राधिकरण के जरिए काँवड़ मार्गों पर आने वाले विद्युत पोल्स पर लेमिनेशन के साथ-साथ अन्य कार्यो को पूर्ण करते हुए मार्ग की साफ-सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– Car Fire : धू धू कर जली कार, पांच मिनट में कबाड़ में हुई तब्दील