Fit India: सेहत बनाओ, मुफ्त रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट पाओ

Make health, get free railway platform tickets - Sach Kahoon News

आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर एक अनोखी मशीन लगाई गई है

नई दिल्ली (एजेंसी)। आप यदि अपनी सेहत को लेकर गंभीर हैं और अपने मित्रों-रिश्तेदारों को ट्रेन पर सवार करने के लिए स्टेशन पर जाने के प्लेटफॉर्म टिकट का पैसा बचाना चाहते हैं तो तीन मिनट में 30 दंड-बैठक लगाइए और मुफ्त टिकट पाइए।

रेलवे ने इसकी शुरूआत आनंद विहार रेलवे स्टेशन से की है

आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर एक अनोखी मशीन लगाई गई है। मुफ्त में प्लेटफॉर्म टिकट के इच्छुक व्यक्ति को इस मशीन के समक्ष तीन मिनट में 30 दंड-बैठक लगानी होंगी। ‘फिट इंडिया दंड-बैठक मशीन’ नामक देश की यह पहली मशीन है। प्लेटफॉर्म का टिकट दो घंटे के लिए होता है जो 10 रुपये का मिलता है।

शीन के सामने दो पद चिह्न बनाए गए हैं

दरअसल, आनंद विहार स्टेशन पर एक ऐसी मशीन लगाई गई है, जिसके सामने 180 सेकंड में 30 दंड-बैठक करने पर आपको प्लेटफॉर्म टिकट मुफ्त मिलेगा। बताया गया है कि यह भारत की पहली दंड-बैठक मशीन है। इसे ‘फिट इंडिया दंड- बैठक मशीन’ नाम दिया गया है। (Fit india) मशीन के सामने दो पद चिह्न बनाए गए हैं।

  • इन पद चिह्नों पर खड़े होने के साथ ही दंड-बैठक शुरू करना होगा।
  • मशीन के सामने एक सौ 80 सेकंड में 30 बार दंड-बैठक करना होगा।
  • मशीन में लगे डिस्पले पर अंक दिखता रहेगा।
  • हर एक दंड के लिए एक पॉइंट मिलेगा। यदि निर्धारित समय में कोई व्यक्ति 30 अंक हासिल कर लेता है
  • उसे टिकट मुफ्त में हासिल हो जाएगा। साथ ही पैरों की कसरत भी हो जाएगी।