डिजिटल लाइब्रेरी खोलने वाली हनुमानगढ़ तहसील की 41 ग्राम पंचायतों में पहली ग्राम पंचायत बनी मक्कासर

Hanumangarh-gram-panchayat

 ग्राम पंचायत का नवाचार, ओपन जिम का भी लोकार्पण

हनुमानगढ़। गांव मक्कासर में ग्राम पंचायत की ओर से खोली गई सावित्री बाई फुले डिजिटल लाइब्रेरी का विधिवत लोकार्पण गुरुवार को पंचायत समिति के पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़ की ओर से किया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत सरपंच बलदेव सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला परिषद सदस्य मनीष गोदारा मौजूद रहे। अतिथियों सहित ग्रामीणों ने लाइब्रेरी के रूप में नवाचार करने पर ग्राम पंचायत सरपंच बलदेव सिंह व ग्राम विकास अधिकारी नंदकिशोर वर्मा के प्रयास की सराहना की। खास बात यह कि लाइब्रेरी में छात्र-छात्राओं के अलग-अलग बैठने की व्यवस्था की गई है।

अतिथियों ने गांव में खुलवाई गई ओपन जिम का भी लोकार्पण किया। इस मौके पर पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़ ने कहा कि हनुमानगढ़ तहसील की 41 ग्राम पंचायतों में मक्कासर ग्राम पंचायत ऐसी पहली पंचायत है जिसमें ग्राम पंचायत की ओर से डिजिटल लाइब्रेरी खुलवाई गई है। सरपंच बलदेव सिंह ने कहा कि गांव में लाइब्रेरी खुलने से गांव के बच्चों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को फायदा होगा। जो बच्चे गांव से दूर शहर जाते थे, उनके लिए अब गांव में ही लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध हो गई है।

उन्होंने बताया कि पहले गांव में प्राइवेट लाइब्रेरी थी। लेकिन जरूरतमंद परिवारों के बच्चे फीस देकर लाइब्रेरी का फायदा नहीं उठा पा रहे थे। अब गांव में सार्वजनिक लाइब्रेरी खुलने से गांव के जरूरतमंद परिवारों के बच्चे भी इसका लाभ उठा सकेंगे। इसके अलावा गांव में खुलवाई गई जिम में भी गांव के युवा सुबह-शाम पसीना बहा रहे हैं। इससे बच्चे नशे से दूर रहकर अपने स्वास्थ्य की तरफ ध्यान देंगे। ग्राम विकास अधिकारी नंदकिशोर वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत की ओर से पन्द्रह वित्त आयोग मद से लाइब्रेरी का निर्माण करवाया गया है।

इस पर करीब सात लाख रुपए की लागत आई है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत मक्कासर से काफी संख्या में युवा प्रत्येक माह सात सौ, आठ सौ रुपए अदा कर लाइब्रेरी में पढऩे के लिए शहर जाते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत की ओर से गांव में ही लाइब्रेरी बनाने का निर्णय लिया गया था। इसे मूर्त रूप दे दिया गया है। 32 छात्र व 32 छात्राओं के लिए यानि कुल 64 सीटें रखी गई हैं।

बच्चों की सुविधा के लिए इंटरनेट, वाई-फाई सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। बायोमैट्रिक हाजरी लगेगी। बायोमैट्रिक हाजरी लगते ही अभिभावक के पास भी मैसेज जाएगा। लाइब्रेरी छोड़ते समय भी बायोमैट्रिक हाजरी लगेगी। इससे अभिभावकों को यह पता चल सकेगा कि उनका बच्चा लाइब्रेरी से रवाना हो गया है। लाइब्रेरी में आने वाले बच्चों से दो सौ रुपए का नाममात्र का शुल्क लिया जाएगा, वह भी लाइब्रेरी के रख-रखाव के लिए। उन्होंने दावा किया कि हनुमानगढ़ जिले में यह पहली लाइब्रेरी है, जो ग्राम पंचायत की ओर से शुरू करवाई गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।