Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर (एजेंसी)। सोमवार सुबह सुबह ही जम्मू-कश्मीर के राजौरी इलाके के सुदूर गाँव में सेना की चौकी पर आतंकियों ने हमला बोल दिया, इस आतंकवादी हमले की जानकारी पीआरओ डिफेंस जम्मू ने दी। जानकारी के अनुसार फिलहाल गोलीबारी जारी है। Jammu-Kashmir News
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि सोमवार सुबह सवेरे ही एक सुरक्षा चौकी पर संदिग्ध आतंकवादियों ने हमला कर दिया और गोलीबारी शुरू कर दी, इसके तुरंत बाद सुरक्षा बल एक्शन में आए और उन्होंने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। सूत्रों के अनुसार संदिग्ध आतंकवादियों ने सुबह 4 बजे के करीब राजौरी जिले के गुंधा गांव में एक सुरक्षा चौकी पर गोलीबारी शुरू हो गई। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत एक्शन लेते हुए जवाबी कार्रवाई की।
आतंकी हमले के कुछ देर बाद ही सेना द्वारा घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों में, जम्मू क्षेत्र में आतंकी हमलों में काफी वृद्धि हुई है, जिसमें कठुआ में सेना के काफिले पर आतंकी हमला और डोडा और उधमपुर में मुठभेड़ शामिल हैं। इससे पहले भी वीरवार को भारतीय सेना के जवानों द्वारा जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के सुंदरबनी इलाके में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधि के बाद गोलीबारी शुरू करनी पड़ी। एक अन्य घटना में, जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के कास्तीगढ़ इलाके में गुरुवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना के दो जवान घायल हो गए। शुरूआती उपचार डोडा के सरकारी अस्पताल में दिया गया और फिर जवानों को सेना के हेलीकॉप्टर के जरिए सेना के अस्पताल भेज दिया गया। Jammu-Kashmir News