Udaipur Accident: राजस्थान में हुआ बड़ा सड़क हादसा, छह लोगों की मौत, सीएम ने जताया दुख

Udaipur Accident
Udaipur Accident: राजस्थान में हुआ बड़ा सड़क हादसा, छह लोगों की मौत, सीएम ने जताया दुख

Udaipur Road Accident: उदयपुर, (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के उदयपुर में आज शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा ट्रेलर का ब्रेक फेल होने के कारण हुआ है। इस हादसे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुख जताते हुए अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने का निर्देश दिया है। Udaipur Accident

भजनलाल ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि उदयपुर में गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाइवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में बड़ी जनहानि हुई है, जिसका उन्हें अत्यंत दु:खद है। संबंधित अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दे दिए गए हैं। प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति व घायलों को शीघ्रातिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

मिली जानकारी के अनुसार उदयपुर के गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रेलर और टेंपो की बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 6 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रेलर चालक ट्रेलर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची बेकरिया थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। Udaipur Accident

Mumbai Murder: एक बेटी ने दिया दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here