Rajasthan Accident: राजस्थान में बड़ा सड़क हादसा, 6 की गई जान, एक गंभीर

Rajasthan Accident
Rajasthan Accident: राजस्थान में बड़ा सड़क हादसा, 6 की गई जान, एक गंभीर। फोटो X

सिरोही। आज गुरुवार की सुबह राजस्थान के सिरोही जिले में एक बड़ा ही दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें 6 लोग मौत का ग्रास बन गए और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार तड़के करीब 3 बजे सिरोही जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के गांव किवरली के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। Rajasthan Accident

हादसा एक कार के ट्रक के साथ टकराने के कारण हुआ। एक कार में 7 लोग सवार होकर अहमदाबाद से जालोर जा रहे थे। जब वे किवरली के पास पहुंचे तो उनकी कार एक ट्रक से जा टकराई, जिसमें 6 लोगों की जानें चली गई। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सिरोही रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर सीओ गोमाराम, सदर थानाधिकारी दर्शनसिंह, एसआई गोकुलराम, हैड कांस्टेबल विनोद और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी।

कार सवार अहमदाबाद से जालोर जा रहे थे | Rajasthan Accident

सीओ गोमाराम ने जानकारी देते हुए बताया कि कार सवार अहमदाबाद से जालोर जा रहे थे, जब उनकी कार नेशनल हाइवे 27 पर किवरली के पास पहुंची तो अचानक आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। कार में 7 लोग सवार थे, जिनमें से 4 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो की इलाज के दौरान मौत हो गई। एक महिला गंभीर रूप से घायल है, जिसको इलाज के लिए सिरोही भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार हादसे में मृतकों की पहचान नारायण प्रजापति (58), उनकी पत्नी पोशी देवी (55), बेटा दुष्यंत (24), चालक कालूराम (40), यशराम (4) और जयदीप (6) के रूप में हुई हैं। घायल महिला दरिया देवी (35) को सिरोही में उपचाराधीन है। मृतक जालोर जिले के निवासी थे। वे अहमदाबाद से जालोर लौट रहे थे। Rajasthan Accident

Kota MMBS Student Suicide: सुसाइड नोट लिखकर माता-पिता से माफी मांग एमबीबीएस छात्र ने किया सुसाइड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here