Panipat Road Accident: पानीपत (सच कहूँ न्यूज)। पानीपत में सड़क हादसे में बुलेट मोटरसाइकलि व स्कार्पियो गाड़ी की भिडंत में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों बुलेट पर सवार होकर कॉलेज जा रहे थे। रास्ते में ओवरटेक के दौरान उनके मोटरसाइकिल की टक्कर स्कॉर्पियो से हो गई। तीनों दोस्त एक ही कॉलेज में बी फामेर्सी कर रहे थे। हादसे में मरने वाले दोनों युवक जींद जिले के रहने वाले थे। इनमें एक इकलौता बेटा था। तीनों पानीपत से सफीदों की ओर जा रहे थे Panipat News
स्कार्पियो से टकराई थी मोटरसाइकिल | Panipat News
Actor Manoj Kumar Death: नहीं रहे हिंदी सिने जगत के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार
जानकारी के अनुसार सफीदों की राजीव कॉलोनी का रहने वाला सौरव (19), जहाज कलां का रविश गोयत (22) और पानीपत की दत्ता कॉलोनी का चिराग सफीदों के गांव करसंधु स्थित पीडीएम कॉलेज में बी फामेर्सी कर रहे थे। तीनों का सेकेंड ईयर चल रहा था। वीरवार को तीनों बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर पानीपत से सफीदों की ओर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार उनका मोटरसाइकिल बस के पीछे चल रहा था।
इस बीच पानीपत के नारा गांव से पास बस को ओवरटेक करते समय सामने से आ रही स्कार्पियो गाड़ी से उनके मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हा गए। जिन्हें पानीपत के सिविल अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने रविश व सौरभ को मृत घोषित कर दिया। तीसरे को खानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। हादसे में स्कॉर्पियों गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। Panipat News
Hisar: बैंक क्लर्क की पत्नी चुन्नी का फंदा बनाकर फांसी पर झूली