बिना किसी आधिकारिक सील के इस्तेमाल किये जा रहे बैलेट बॉक्स : अनुराग ढांडा
कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: कल भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला में 85 वर्ष से अधिक आयु और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगजन के घर-घर जाकर मतदान करवाने की प्रक्रिया शुरू हुई लेकिन कैथल में ग्रामीणों द्वारा इस प्रक्रिया का विरोध भी किया गया है।
यह भी पढ़ें:– क्रेडिट कार्ड का सिबिल स्कोर कम होने पर देते थे लोन का लालच
मामला कैथल के कुतुबपुर गांव से आया, जब अधिकारी गांव में पहुंचे तो ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि चुनाव आयोग द्वारा तय की गई प्रक्रिया का चुनाव अधिकारियों द्वारा पालन नहीं किया जा रहा है। जिस बक्से में बैलट पेपर कलेक्ट किए जा रहे हैं उसमें सील नहीं है। विरोध कर रहे । लोगों ने साफ तौर पर कहा कि अगर बॉक्स पर सील नहीं होगी तो गड़बड़ होने की संभावना बनी रहती है। जिस बक्शे में मतदाताओं द्वारा मतदान को पर्ची डाली गई है उस पर सिर्फ एक लॉक लगा हुआ। Kaithal News
बीजेपी उम्मीदवार को फायदा पहुंचाने के लिए गुपचुप तरीके से वोटिंग करवा रहा प्रशासन: अनुराग ढांडा | Kaithal News
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने इस मामले को लेकर चुनाव आयोग पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से ये चुनाव करवाया जा रहा है। उससे स्पष्ट होता है कि चुनाव आयोग इसको लेकर गंभीर नहीं है। जिस लिफाफे में बैलेट पेपर को डाला जा रहा है, उस पर सील नहीं लगाई जा रही। वहीं बैलेट बॉक्स को भी सील नहीं किया गया है, सिर्फ ताला लगाकर ही बिना किसी प्रशासनिक सील के छोड़ दिया गया है।
उन्होंने कहा कि इनके साथ कभी भी छेड़छाड़ की जा सकती है और बदला जा सकता है। उन्होंने चुनाव आयोग से इस चुनाव को स्थगित करने की मांग की और राजनीतिक पार्टियों के एजेंटों की मौजूदगी में चुनाव करवाने की मांग की। उन्होंने कहा यहां तक कि गांवों में सरपंचों को भी इस बारे में जानकारी नहीं है कि गांव में बैलेट पेपर से वोटिंग चल रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी उम्मीदवार को फायदा पहुंचाने के लिए प्रशासन गुपचुप तरीके से वोटिंग करवा रहा है।
उन्होंने कहा कि इसको लेकर आम आदमी पार्टी चुनाव आयोग में भी आधिकारिक शिकायत दर्ज करेगी और मुख्य चुनाव आयुक्त को भी सुबूत के साथ वीडियो और फोटोग्राफ भेजे जाएंगे। आखिर बिना किसी सील और एजेंट्स की मौजूदगी के बिना बैलेट पेपर के साथ वोटिंग हो रही है। इसमें कोई भी वोट बदल कर किसी के लिए एक तरफा वोटिंग कर सकता है।
सुशील, एआरओ कैथल ने कहा कि ये प्रक्रिया पहली बार चुनाव आयोग द्वारा लागू की गई है। एक गांव से शिकायत मिली है। इस को लेकर चुनाव आयोग से बातचीत करके जो उपर से आदेश होगा प्रक्रिया को अमल में लाया जाएगी।
सोशल मीडिया पर गलत खबरे फैलाई जा रही | Kaithal News
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत पंवार ने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा पोस्टल बैलेट बॉक्सिज पर सील न होने संबंधी मतदान प्रक्रिया के बारे में जो सवाल उठाया है वह निराधार और असत्य है। आयोग द्वारा बैलेट बॉक्सिज की सीलिंग बारे कोई निर्देश जारी नहीं किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि जिला में यह प्रक्रिया 17, 18 व 19 मई तक होगी। प्रत्येक दिन की वोटिंग को उसी दिन शाम को प्रत्याशियों की मौजूदगी में बॉक्सिज को खोला जाएगा और बंद लिफाफों को गिनकर कुरूक्षेत्र रिटर्निंग अधिकारी के पास जमा करवा दिया जाएगा। Kaithal News