अपर महानिदेशक एनसीसी, मेजर जनरल विक्रम कुमार ने गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयनित कैडेट्स को दिए आवश्यक टिप्स | Noida News
- दिल्ली गणतंत्र दिवस परेड कैंप” के लिए उत्तर प्रदेश के 1,65,000 कैडेट्स में से 127 कैडेट्स का हुआ चयन
नोएडा (सच कहूँ न्यूज़)। Noida News: राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) दुनिया का सबसे बड़े वर्दीधारी युवा संगठन, जो देश के युवाओं को अनुशासन, चरित्र निर्माण, नेतृत्व,देश भक्ति जैसे मूल सिद्धांतों के साथ साथ राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने के लिए तैयार करता है, कैडेट्स के लिए विभिन्न स्तर पर आयोजित शिविर जो प्रशिक्षण का रोमांचक और सार्थक हिस्सा होते है, के माध्यम से एन सी सी कैडेट प्रत्येक राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व करते हुए गणतंत्र दिवस परेड(आरडीसी) के लिए विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए अपने श्रेष्ठ कैडिटस का दल भेजते हैं जो विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हैं। Noida News
इसी क्रम में एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर दिल्ली में विभिन्न स्तर पर प्रतिभाग करने के लिए श्रेष्ठ कैडेट्स के चयन कर ग़ाज़ियाबाद ग्रुप के तत्वाधान में “पंचशील बालक इंटर कॉलेज नोएडा” में चल रहे शिविर, जिसमें पूरे उत्तर प्रदेश के 1,65,000 कैडेट में से 127 कैडेट्स का चयन कर “गणतंत्र दिवस परेड कैंप” के लिए भेजने के दौरान अपर महानिदेशक एनसीसी उत्तर प्रदेश, मेजर जनरल विक्रम कुमार द्वारा कैडेट्स द्वारा सम्पादित विभिन्न विधाओं ड्रिल परेड, समूह गान, फ्लैग एरिया, लघु नाटिका, नवाचार विचारों आदि का अवलोकन कर, उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सभी संबंधित स्टाफ़ को शुभकामनाएं दी, तथा कैडेट्स को बेहतर प्रदर्शन कर अपने प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। Noida News
इसी के अनुक्रम में मेजर जनरल विक्रम कुमार, महानिदेशक एनसीसी निदेशालय उत्तर प्रदेश, ने कैंप में आकर सभी चयनित कैडिटस से बातचीत कर उनकी तैयारियों का जायज़ा लिया और सभी की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए हौसला अफजाई की। मीडिया से रूबरू होते हुए जरनल कुमार ने कहा कि एनसीसी समाज और राष्ट्र निर्माण में भावी योगदान देने के लिए दृढ़ संकल्पित है। राष्ट्रीय कैडेट कोर सामाजिक विकास, आपदा राहत, पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक सेवा आदि के लिए हमेशा तत्पर रहती है। Noida News
इससे पूर्व ग्रुप कमांडर ग़ाज़ियाबाद ब्रिगेडियर शलभ सोनल ने अपर महानिदेशक की अगवानी की और एनसीसी कैडेट्स ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। मोदी कॉलेज के एनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर ने बताया कि ग्रुप कमांडर शलभ सोनल ने सभी कैडेट्स को पर्यावरण संरक्षण करने,और अच्छे नागरिक बन राष्ट्र के विकास में योगदान देने हेतु प्रेरित किया और उन्हें भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन कर उत्तर प्रदेश निदेशालय को गौरवान्वित करने हेतु अग्रिम शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर समस्त ऑफ़िसर्स एवं संबंधित स्टाफ मौजूद रहा। Noida News
यह भी पढ़ें:– Kota Mahotsav: कोटा महोत्सव के पहले दिन हुई चंबल महाआरती, दिव्य हुए घाट, जगमगाया आसमान