मुंबई। विदेशों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को लगातार चौथे दिन गिरावट रही और खुलते ही सेंसेक्स तथा निफ्टी डेढ़ प्रतिशत से अधिक लुढ़क गये। बीएसई का सेंसेक्स शुरुआती आधे घंटे में ही 600 अंक से अधिक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 180 अंक की गिरावट में चला गया। बाजार में चौतरफा बिकवाली रही। यह लगातार चौथा दिन है जब घरेलू शेयर बाजार गिरावट में रहे हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और दोबारा लॉकडाउन की आशंका के कारण विदेशी शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखी जा रही है। अमेरिकी शेयर बाजारों में बुधवार को रही गिरावट की वजह से आज घरेलू बाजार खुलते ही लुढ़क गये।
सेंसेक्स 386.24 अंक की गिरावट के साथ 37,282.18 अंक पर खुला और कुछ ही देर में करीब 610 अंक का गोता लगाते हुये 37,058.79 अंक तक टूट गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 120 अंक टूटकर 11,011 अंक पर खुला। पहले आधे घंटे में ही यह 180 अंक उतरकर 10,951.80 अंक तक लुढ़क गया। मझौली और छोटी कंपनियों में भी गिरावट देखी गई। इंफोसिस, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी जैसी दिग्गज कंपनियों में बिकवाली से बाजार पर खास दबाव रहा। खबर लिखे जाते समय सेंसेक्स 411.96 अंक यानी 1.09 प्रतिशत नीचे 37,256.46 अंक पर और निफ्टी 124.15 अंक यानी 1.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,007.70 अंक पर रहा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।