पुलिस ने जारी किए स्केच
नई दिल्ली। गुरुग्राम में गत सप्ताह एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म और उसकी आठ महीने की बच्ची की मौत के मामले में पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त संदीप खीरवार ने यहां बताया कि इस घटना की जांच तेजी से चल रही है और पुलिस को आरोपियों के बारे में अहम सुराग हाथ लगे हैं। दोषी जल्दी ही कानून के शिकंजे में होंगे। गौरतलब है कि महिला के साथ दुष्कर्म और उसकी नन्ही बच्ची की हत्या की घटना गत सप्ताह 29 मई की रात को हुई थी।
महिला पारिवार में हुए झगड़े के बाद अपनी आठ माह की बच्ची को साथ लेकर बास कल्या गांव से खांड़सा गांव अपने मायके जाने के लिए निकली थी। रास्ते में वह जिस आटो रिक्शा में सवार हुई उसमें पहले से बैठे दो शख्स और आटो ड्राइवर ने बीच रास्ते में एक सुनसान जगह महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और इस दौरान उसकी बच्ची को रास्ते पर फेंक दिया जिससे उसकी मौत हो गई। महिला जब अपनी बच्ची को खोजते हुए पहुंची तब तक वह मर चुकी थी। गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले की छानबीन के लिए विशेष जांच दल का गठन किया है और आरोपियों का पता लगाने के लिए उनके स्केच भी जारी किए हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।