Gujarat: गुजरात में घुसपैठियों पर बड़ी कार्रवाई, 550 से अधिक हिरासत में

Gujarat News
Gujarat: गुजरात में घुसपैठियों पर बड़ी कार्रवाई, 550 से अधिक हिरासत में

अहमदाबाद/सूरत। Ahmedabad/Surat News: गुजरात पुलिस (Gujarat Police) ने राज्य में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ एक बड़े अभियान के अंतर्गत अहमदाबाद और सूरत शहरों में 557 से अधिक घुसपैठियों को हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई राज्य के गृह राज्य मंत्री, डीजीपी और पुलिस आयुक्त के निर्देश पर की गई। Gujarat News

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने चंडोला क्षेत्र में छापेमारी कर 457 घुसपैठियों को पकड़ा, जबकि सूरत पुलिस ने उधना, कतारगाम, पांडेसरा, महीधरपूरा, सलाबतपुरा, और लिम्बायत जैसे इलाकों में कार्रवाई कर 100 से अधिक बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया। यह सभी लोग अवैध रूप से भारत में रह रहे थे और इनमें से कई के पास फर्जी पहचान पत्र भी पाए गए हैं।

चंडोला इलाके में लंबे समय से अवैध निवासियों की सूचना मिल रही थी | Gujarat News

आतंकवाद पर होगा अब करारा प्रहार: सेना प्रमुख और कमांडर्स ने सख्त रणनीति के तहत की बड़ी तैयारी

संयुक्त पुलिस आयुक्त शरद सिंघल ने जानकारी दी कि चंडोला इलाके में लंबे समय से अवैध निवासियों की सूचना मिल रही थी, जिसके आधार पर महिला पुलिसकर्मियों की मदद से यह घेराबंदी और कार्रवाई की गई। हिरासत में लिए गए व्यक्तियों के पास से फर्जी आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक पूछताछ के अनुसार, कई लोग छोटे-मोटे श्रमिक कार्यों में लगे हुए थे।

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि ये लोग भारत में कैसे और किन रास्तों से दाखिल हुए, साथ ही फर्जी दस्तावेज किसकी सहायता से तैयार किए गए। पुलिस ने संदेह जताया है कि इसके पीछे एक संगठित नेटवर्क काम कर रहा है, जिसकी तलाश जारी है। साथ ही, पहले पकड़े गए 127 बांग्लादेशी नागरिकों में से 70 को पहले ही देश वापस भेजा जा चुका है। सूरत पुलिस ने अभियान के लिए कई टीमों का गठन किया था, जिन्होंने एक साथ कई स्थानों पर छापेमारी कर सघन तलाशी अभियान चलाया। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि पूरी कानूनी प्रक्रिया के तहत सभी अवैध प्रवासियों को उनके देश वापस भेजा जाएगा। Gujarat News

Job Fair 2025: प्रधानमंत्री मोदी 51,000 युवाओं को देंगे सरकारी नौकरी की सौगात!