ओडिशा में बड़ा हादसा, 7 लोगों की मौत, 40 घायल

Accident
Accident

ब्रेक फेल होने से पलटी बस | Accident

भुवनेश्वर (एजेंसी)। ओडिशा में गंजम जिले के पलुखेला में तप्तपानी घाटी के पास बुधवार तड़के तीन बजे एक बस पलट गई। हादसे (Accident) में सात लोगों की मौत हो गई जबकि 40 अन्य घायल हो गये। दुर्घटना के समय बस रायगाडा से बेरहमपुर जा रही थी। बताया जा रहा है कि बस के ब्रेक फेल हो गए। चालक बस पर से नियंत्रण खो बैठा। मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुकांत सेठी ने बताया कि अग्निशमन दल के 50 लोग बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि दुर्घटना स्थल पर फिसलन ज्यादा है। जिसके चलते अग्निशमन वाहनों को बचाव कार्य करने में दिक्कतें आई। अधिकारी ने कहा कि यात्रियों को बचाने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा। घायलों को इलाज के लिए दिगापगडंडी अस्पताल, एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और बेरहमपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

  • रायगाडा से बेरहमपुर जा रही थी बस
  • तड़के तीन बजे ब्रेक फेल होने के बाद नियंत्रण खो बैठा ड्राइवर
  • पलुखेला में तप्तपानी घाटी के पास पलटी
  • सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के 50 कर्मी बचाव के लिए पहुंचे
  • हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 घायल हैं।
  • घायलों को नजदीकी अस्पतालों में कराया भर्ती

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।