Delhi: दिल्ली के मनोरंजन पार्क में बड़ा हादसा: रोलर कोस्टर से गिरने पर युवती की मौत

Delhi News
Delhi: दिल्ली के मनोरंजन पार्क में बड़ा हादसा: रोलर कोस्टर से गिरने पर युवती की मौत

नई दिल्ली (कपासहेड़ा)। दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के कपासहेड़ा स्थित एक प्रसिद्ध मनोरंजन पार्क में रोलर कोस्टर सवारी के दौरान एक गंभीर हादसा हुआ, जिसमें 24 वर्षीय युवती की मौत हो गई। यह हादसा गुरुवार की शाम उस समय हुआ जब पीड़िता अपने मंगेतर के साथ सैर के लिए ‘फन एंड फूड’ एम्यूजमेंट पार्क पहुंची थी। Delhi News

मृतका की पहचान प्रियंका नामक युवती के रूप में हुई है, जो अपने मंगेतर निखिल के साथ पार्क आई थीं। शाम लगभग 6:15 बजे दोनों ने रोलर कोस्टर की सवारी की। उसी दौरान, सवारी के एक हिस्से में तकनीकी गड़बड़ी के चलते प्रियंका संतुलन खो बैठीं और नीचे गिर गईं। निखिल ने तुरंत उन्हें पास के मणिपाल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद अस्पताल से कपासहेड़ा थाने को एमएलसी सूचना भेजी गई, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। Delhi News

West Bengal: ममता बनर्जी हिन्दुओं पर कर रहीं अत्याचार, यह भाजपा विधायक करेगी डट कर मुकाबला