Vancouver festival Accident: कनाडा में फेस्टिवल के दौरान बड़ा हादसा, कई लोग हुए मौत का शिकार

Canada News
Vancouver festival Accident: कनाडा में फेस्टिवल के दौरान बड़ा हादसा, कई लोग हुए मौत का शिकार

Vancouver festival Accident: वैंकूवर। कनाडा के वैंकूवर नगर में आयोजित लैपू लैपू फिलिपिनो फेस्टिवल (Lapu Lapu Festival News) के दौरान एक गंभीर दुर्घटना घटित हुई। एक तेज गति से आ रही एसयूवी वाहन ने फेस्टिवल में मौजूद भीड़ को टक्कर मार दी, जिससे कई लोगों की मृत्यु हो गई और अनेक लोग घायल हो गए। वैंकूवर पुलिस विभाग (वीपीडी) के अनुसार, यह हादसा भारतीय समयानुसार रविवार को घटित हुआ। Canada News

अधिकारियों के अनुसार, यह घटना कनाडाई समयानुसार शनिवार रात 8 बजे के बाद ईस्ट 41वीं एवेन्यू और फ्रेजर स्ट्रीट के समीप हुई। पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है। उल्लेखनीय है कि इस स्थल पर ‘लैपू लैपू डे ब्लॉक पार्टी’ का आयोजन हो रहा था, जो फिलीपींस के पहले राष्ट्रीय नायक लैपू लैपू के सम्मान में प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है।

वैंकूवर पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए कहा, “शनिवार रात 8 बजे के उपरांत ईस्ट 41वें एवेन्यू और फ्रेजर स्ट्रीट पर आयोजित स्ट्रीट फेस्टिवल के दौरान एक वाहन चालक ने एसयूवी से भीड़ में घुसकर कई लोगों को घायल कर दिया। घटना में कई जानें गई हैं। चालक को तत्काल हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच जारी है।” घटना के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर कई भयावह वीडियो सामने आए, जिनमें सड़क पर घायल अवस्था में पड़े लोगों के दृश्य देखे जा सकते हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन ने उन लोगों को टक्कर मारी जो सड़क पर पैदल चल रहे थे। Canada News

सांसद डॉन डेविस ने किया दुखद घटना पर शोक व्यक्त

न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद डॉन डेविस ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, “लैपू लैपू फेस्टिवल में हुए भयावह हादसे की खबर सुनकर अत्यंत दुखी हूं। मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।” वैंकूवर के मेयर केन सिम ने भी अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “इस हृदयविदारक घटना से मैं अत्यंत व्यथित हूं। इस कठिन समय में हमारी पूरी संवेदनाएं पीड़ितों और वैंकूवर के फिलिपिनो समुदाय के साथ हैं।”

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्घटना स्थल पर बड़ी संख्या में आपातकालीन सेवाओं के कर्मचारी मौजूद हैं और घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह दुर्घटना जानबूझकर की गई थी अथवा कोई आकस्मिक घटना थी। उल्लेखनीय है कि ईस्ट 43वें एवेन्यू और फ्रेजर स्ट्रीट के क्षेत्र में आयोजित लैपू लैपू फेस्टिवल का उद्देश्य फिलीपीन संस्कृति और धरोहर का उत्सव मनाना था, किंतु यह उत्सव एक दुर्भाग्यपूर्ण त्रासदी में परिवर्तित हो गया। Canada News

Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने लिया एक और सख्त फैसला!