मजीठिया के काफिले की गाड़ी ट्रक से टकराई, कांस्टेबल की मौत

Road accident

उपचुनाव को लेकर मुल्लापुर दाखां से मुक्तसर जा रहा था काफिला | Road Accident

मोगा (सच कहूँ न्यूज)। यहां एक सड़क हादसे में एक कांस्टेबल की मौत हो गई और (Road Accident) पांच लोग घायल हो गए। कोटकपूरा रोड पर देर रात करीब डेढ़ बजे हुए पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के काफिले की सीआइएसएफ की गाड़ी बेकाबू होकर ट्रक से जा टकराई और पलट गई। गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों को उपचार के लिए मोगा के सिविल अस्पताल में लाया गया। उनकी हालत गंभीर होने के कारण लुधियाना के निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार पूर्व कैबिनेट मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया मुल्लापुर दाखां में हो रहे उपचुनाव को लेकर जनसभा को संबोधित करके देर रात मुक्तसर के लिए रवाना हुए थे। इस दौरान मजीठिया के काफिले में आगे चल रही सीआइएसएफ की गाड़ी कोटकपूरा बाईपास स्थित रेलवे ओवरब्रिज पर बेकाबू हो गई। गाड़ी पहले सड़क पर सामने से आ रहे एक ट्रक से टकराई और उसके बाद पलट गई। इससे गाड़ी में सवार कांस्टेबल गुड्डू की मौत हो गई।

हादसे में पांच अन्य लोग भी घायल, हालत गंभीर | Road Accident

पांच लोग जीडी विमल, दिग्विजय कुमार, कमल कांत, हरमंदर सिंह और गाड़ी के ड्राइवर गुरभेज सिंह घायल हो गए। उन्हें पीछे आ रही दूसरी पायलट में सवार कर्मचारियों ने मोगा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। बाद में डॉक्टरों ने सभी की हालत को गंभीर देखकर लुधियाना के लिए रेफर कर मामले की सूचना पुलिस को दे दी।

ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार, मामला दर्ज

  • मजीठिया भी घायलों के साथ ही लुधियाना रवाना हो गए थे,
  • वहीं हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
  • डीएसपी के अनुसार ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
  • हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक और हादसाग्रस्त गाड़ी को कब्जे में ले लिया।
  • जांच के दौरान पता चला है कि ट्रक में राजस्थान से भरकर कैटल फीड लाई जा रही थी।
  • फिलहाल पुलिस ने आरोपी अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ थाना सिटी साउथ में
  • विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।