केंद्रीय मंत्री गडकरी ने सीएम भगवंत मान को लिखा पत्र, बोले-
- 14,288 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है एक्सप्रेस-वे | Chandigarh News
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखा है। पत्र में गड़करी ने एनएचएआई अधिकारियों और ठेकेदारों की सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार के कदमों पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि अर ऐसा ही चलता रहा तो 14,288 करोड़ रुपए की 293 किलोमीटर की परियोजना बंद करना पड़ेगी। Chandigarh News
गडकरी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) को पत्र लिखकर कहा है कि अगर राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति नहीं सुधरती है तो एनएचएआई की आठ और परियोजनाओं को रद्द कर दिया जाएगा। गडकरी ने यह पत्र दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे पर ठेकेदारों के साथ हुई हिंसक घटनाओं के बाद लिखा है। पत्र में कहा गया है कि एनएचएआई पंजाब में दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे सहित कई एनएच कॉरिडोर का निर्माण रहा है। हाल ही में घटनाओं के बाद उन्होंने अथॉरिटी के अधिकारियों, ठेकेदारों और उनके कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने भूमि अधिग्रहण से जुड़े मुद्दों को भी हाल करने के लिए कहा है।
तुरंत कार्रवाई का अनुरोध | Chandigarh News
केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री मान से अनुरोध किया है कि राज्य सरकार आगे होने वाली ऐसी घटनाओं को रोकने और एनएचएआई अधिकारियों का विश्वास बरकरार करने के लिए अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तुरंत कार्रवाई करें, ताकि पंजाब सरकार पर विश्वास बन सके।
एसआईटी गठित की है: आईजीपी
इस मामले में पंजाब के आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि यह मामला मुख्यमंत्री की निगरानी में है। हमने इस पर एसआईटी गठित की है और एफआईआर दर्ज कर ली गई है। कानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है। ऐसी दो घटनाएं हुई हैं और अगर एनएचएआई को जरूरत पड़ी तो हम सुरक्षा मुहैया कराएंगे। लुधियाना ग्रामीण ढाका और जालंधर ग्रामीण पुलिस के नूरमहल थाने से दो मामले सामने आए। दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और कार्रवाई की जा रही है। Chandigarh News
यह भी पढ़ें:– अंतरराज्यीय अफीम रैकेट का पदार्फाश, तीन गिरफ्तार