अभियान चलाकर चौराहों, गलियों की करवाई सफाई | Hanumangarh News
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। दीपों के त्योहार दीपावली के मद्देनजर नगर परिषद की ओर से शहर के मुख्य चौकों पर लाइटिंग की व्यवस्था करवाई गई है। इसके अलावा शहर के मार्गों पर लगी स्ट्रीट लाइटों की खराब लाइटों को भी दुरुस्त किया गया है ताकि दीपावली पर रात्रि के समय शहर के मार्ग जगमग रह सकें। इसके अतिरिक्त विशेष रूप से सफाई अभियान चलाकर मुख्य चौराहों, गलियों की सफाई करवाई गई है। Hanumangarh News
नगर परिषद एक्सईएन सुभाष बंसल ने बताया कि दीपावली त्योहार के मद्देनजर नगर परिषद की ओर से शहर के मुख्य चौक पर लाइटिंग की व्यवस्था करवाई गई है। तकरीबन शहर के मार्गों पर लगे सभी लाइटें सुचारू रूप से चल रही हैं। अस्थाई पटाखा बिक्री के लिए शहर के नजदीक अलग जगह स्थापित की गई है ताकि त्योहार के दौरान यातायात बाधित न हो और आवागमन सुचारू रहे।
घर-घर से कचरा संग्रहण के लिए जंक्शन-टाउन के सभी 60 वार्डों में ऑटो टिपर लगाए हुए हैं। कचरा संग्रहण के साथ ही ऑटो टिपर के जरिए अनाउंसमेंट करवा ऑटो टिपर में ही कचरा डालने व घर के आसपास सफाई रखने के लिए शहरवासियों को सावचेत किया जा रहा है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 25 नवंबर को सभी से मतदान करने की अपील भी की जा रही है। उन्होंने शहरवासियों से नगर परिषद की ओर से करवाए जाने वाले विकास कार्यों में सहयोग करने, कचरे को कचरा पात्र में ही डालने की अपील की। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– Gold-Silver Price Today : धनतेरस पर सोना-चांदी सस्ता, जानें आज के भाव!