राजपक्षे रविवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं
कोलंबो (एजेंसी)। श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिन्द्रा राजपक्षे की अगुवाई वाली श्रीलंका पोदुजना पेरामुना (एसएलपीपी) ने संसदीय चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल की है। देश में 225 सीटों के लिए हुए चुनाव में एसएलपीपी ने 145 सीटें जीतकर दो तिहाई बहुमत हासिल कर लिया है। चुनाव आयोग की ओर से चुनाव परिणाम के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक साजित प्रेमदासा नीत समागि जना बालावेगाया (एसजेबी) को 54 सीटें मिली है जबकि एक तमिल राजनीतिक पार्टी इटाक के हिस्से में 10 सीटें आयी है। चुनाव परिणामों में दिलचस्प यह भी रहा कि पूर्व प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे की यूनाइटेड नेशनल पार्टी(यूएनपी) को एक भी सीट नहीं मिली है।
यूएनपी देश की सबसे पुरानी राजनीतिक दलों में से एक है। एसएलपीपी के खाते में 59.09 प्रतिशत वोट पड़े हैं जबकि एसजेबी को प्राप्त वोटों का प्रतिशत 23.90 रहा। राजपक्षे रविवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं जबकि नए मंत्रिमंडल का विस्तार आने वाले सप्ताह में किया जाएगा। देश के संविधान के तहत मंत्रिमंडल में 30 मंत्रियों को शामिल किया जा सकेगा। राजपक्षे ने ट्वीट कर मतदाताओं को धन्यवाद दिया है तथा राष्ट्रपति गोटाबया राजपक्षे और स्वयं उन पर विश्वास जताने के लिए आभार व्यक्त किया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।