भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा अनुसूचित वित्त एवं विकास निगम द्वारा सूक्ष्म ऋण योजना व महिला समृद्धि योजना के तहत स्वरोजगार स्थापित करने अनुदान पर ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। निगम द्वारा महिला व पुरुषों के लिए 25 ऋण स्वीकृत किए जाएंगे, जिसमें भिवानी व दादरी दोनों जिले शामिल हैं। योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 10 मार्च है। आवेदन प्रफोर्मा निगम की वेबसाइट एचएसएफडीसीडोटओआरजीडोटइन पर आॅन लाईन सकते हैं। जिला प्रबंधक बिजेंद्र श्योराण ने बताया कि निगम द्वारा ऋण के लिए आवेदन मांगे गए हैं, जिनमें 6 केस केवल महिलाओं के लिए और 19 केस सूक्ष्म योजना के शामिल हैं, जिसमें महिला एवं पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं। आवेदन मिलने के उपरांत उनकी वेरीफिकेशन की जाएगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।