खरखौदा, (सच कहूं /हेमंत कुमार)। हरियाणा राज्य फैनसिंग एसोसिएशन द्वारा हरियाणा राज्य सीनियर ओपन फैनसिंग चैम्पियनशिप (Fencing Championship) जो कि 21 से 25 मई 2023 तक प्रताप स्कूल खरखौदा में आयोजित हो रही है, के दूसरे दिन गजेन्द्र फौगाट, ओ एस डी मुख्यमंत्री ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप शिरकत की। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया ने मुख्य अतिथि गजेन्द्र फौगाट का बुकें भेंट कर स्वागत किया। ओ एस डी गजेन्द्र फौगाट, जितेन्द्र जगलान, अध्यक्ष फैनसिंग एसोसिएशन सोनीपत, द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया ने बाउट आरंभ करवाकर दूसरे दिन का खेल आरंभ करवाया।
यह भी पढ़ें:– ये अजीब है ! समोसे भी, 10 करोड़ भी!!
इस अवसर पर गजेन्द्र फौगाट (Gajendra Phogat) ने खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि हमें एक लक्ष्य को निर्धारित करके अभ्यास करना चाहिए तथा उस लक्ष्य को प्राप्ति के लिए अधिक से अधिक मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को जीतने की शुभकामनाऐं एवं आशीर्वाद दिया। ओ एस डी गजेन्द्र फौगाट ने विद्यालय में चल रही शिक्षा एवं खेल गतिविधियों का निरीक्षण करने उपरांत बताया कि ग्रामीण आँचल में इस प्रकार की शिक्षा एवं खेल सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के लिए प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति बधाई की पात्र है।
आज सम्पन्न हुई प्रतियोगिता में महेश जींद, चिराग पानीपत, आर्यन हिसार ने स्वर्ण पदक, नैतिक जींद, अर्नव यमुनानगर, उज्जवल रोहतक ने रजत पदक तथा वेदांत जींद, रूद्र प्रताप सिंह पानीपत, ध्रुव करनाल, विवेक रेवाड़ी, नक्षत्र पंचकुला व कुनाल हिसार ने कांस्य पदक प्राप्त किया। इस अवसर पर साई चीफ कोच पटियाला से अशोक खत्री, प्रतियोगिता के आॅगेर्नाइजर लोकेश राणा, अमित व संदीप आदि महानुभाव उपस्थित थे। विजेता खिलाड़ियों को पदक पहनाकर व प्रमाण-पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।