Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में महाशिवरात्रि! स्नान का आज आखिरी दिन!

Maha Kumbh 2025
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में महाशिवरात्रि! स्नान का आज आखिरी दिन!

Maha Kumbh 2025 Last Day: प्रयागराज, (एजेंसी)। आज महाशिवरात्रि है और दुनिया के सबसे बड़े महाकुंभ का आज आखिरी दिन भी है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु आज इस महाकुंभ के आखिरी दिन पवित्र स्नान करने के लिए त्रिवेणी संगम पर पहुंच हैें। इस आखिरी दिन श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा भी की गई। Maha Kumbh 2025

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी और सोशल मीडिया पर लिखा कि महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में भगवान भोलेनाथ की उपासना को समर्पित महाशिवरात्रि के पावन स्नान पर्व पर आज त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने हेतु पधारे सभी पूज्य साधु-संतों, कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन! त्रिभुवनपति भगवान शिव और पुण्य सलिला माँ गंगा सभी का कल्याण करें, यही भगवान शिव से प्रार्थना है। हर हर महादेव!

अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालु महाकुंभ में पहुंचे

एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि देश के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालु महाकुंभ में पहुंचे हैं, और कुछ अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों ने भी अपने आध्यात्मिक अनुभव को लेकर खुशी जताई है। संगम पर पहली बार आई एक विदेशी श्रद्धालु ने इस स्रान को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि हम अभी-अभी यहां पहुंचे हैं, लेकिन यह एक बहुत ही आध्यात्मिक और खास अनुभव है। मैंने कई त्योहारों में हिस्सा लिया है, लेकिन भारत सच में अनोखा है… मैं इसे शब्दों में नहीं कह सकती।

रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार के नेतृत्व में नगर प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा का पूरा ध्यान रखा है। प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजेश द्विवेदी ने महाशिवरात्रि स्नान की व्यवस्थाओं पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि महाकुंभ 2025 का आखिरी पवित्र स्नान है, जिसमें देशभर से श्रद्धालु आ रहे हैं। पवित्र स्नान के लिए बहुत बड़ी भीड़ जुटी है। तीर्थयात्री ट्रेन और निजी वाहनों से आ रहे हैं। आशीर्वाद लेने के लिए घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ है। Maha Kumbh 2025

Military Plane Crashes in Sudan: सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त, ब्रिगेडियर जनरल सहित कई सैन्य अधिकारियो…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here