महाराष्ट्र : किसान को मंडी में 750 किलो प्याज के सिर्फ 1064 रु मिले, गुस्से में प्रधानमंत्री को भेजी राशि

Maharashtra: The Farmers Got Only 1064 Rupees Of 750 Kg Of Onion In The Mandi, The Amount Sent To The Prime Minister In Anger

नासिक जिले की निफाड तहसील के किसान संजय साठे ने ऐसा किया

मुंबई, एजेंसी।

महाराष्ट्र के किसान संजय साठे का 750 किलो प्याज बाजार में सिर्फ 1,064 रुपए में बिका। नाराजगी जताने के लिए साठे ने यह राशि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेज दी। नासिक जिले के निफाड तहसील के निवासी संजय साठे की गिनती प्रगतिशील किसानों में होती है। साल 2010 में केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने उन्हें तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से संवाद के लिए चुना था। ओबामा उस वक्त भारत यात्रा पर आए थे।

मंडी में 1 रुपए प्रति किलो की बोली लगी, आखिर में 1.40 रु के भाव पर बिका प्याज

साठे ने रविवार को कहा कि ‘मैंने इस सीजन में 750 किलो प्याज उगाई। लेकिन, पिछले हफ्ते थोक बाजार में एक रुपए प्रति किलोग्राम का भाव लगाया गया। आखिर में 1.40 रुपए प्रति किलो पर सौदा कर पाया। इससे 1064 रुपए मिले।’ साठे ने कहा, ‘चार महीने की मेहनत का इतना कम भाव मिलना दुखद है। इसलिए 1,064 रकम पीएमओ के आपदा राहत कोष में दान कर दी। वह राशि मनी-ऑर्डर से भेजने के लिए 54 रुपए अलग से देने पड़े।’ साठे का कहना है कि वो किसी राजनीतिक पार्टी का प्रतिनिधित्व नहीं करते। लेकिन, सरकार की उदासीनता की वजह से नाराज हैं। देश में पैदा होने वाले प्याज का 50% महाराष्ट्र के नासिक जिले से आता है।

ओबामा से मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर साठे ने कहा, ‘कृषि संबंधी अपने प्रयोगों के बारे में बोलने के लिए मुझे रेडियो स्टेशनों पर आमंत्रित किया जाता था। इसलिए, ओबामा के दौरे के वक्त कृषि मंत्रालय ने मेरा चयन मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज में स्टॉल लगाने के लिए किया। मैंने दुभाषिए के जरिए ओबामा से 2 मिनट तक बात की थी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।