महाराष्ट्र पुलिस को जल्द मिलेंगी बीफ डिटेक्शन किट्स

Maharashtra Police, Detection Kit, Identification, Beef, Forensic Laboratory

मुंबई: महाराष्ट्र पुलिस को जल्द बीफ (गोमांस) डिटेक्शन किट्स मिलेंगी, इससे मीट की पहचान करने में केवल 30 मिनट का वक्त लगेगा। यहां फॉरेंसिक लैबोरेटरी पुलिस महकमे को ये किट मुहैया कराएगी।

सीनियर अफसर के मुताबिक, हर किट कम से कम 100 सैम्पल्स का टेस्ट कर सकेगी और 45 फॉरेंसिक व्हीकल्स पर ये किट मौजूद रहेगी। अफसर ने बताया, अगर डिटेक्शन किट से मीट की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो सैम्पल को आगे की जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा, जहां डीएनए प्रोसेस के जरिए कन्फर्मेशन होगी।

क्या होगा डिटेक्शन किट्स फायदा?

इन किट्स की मदद से पुलिस मीट की मौके पर ही जांच कर सकेंगे। टेस्ट के लिए उन्हें मीट ले जा रहे वाहन को सीज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। फिलहाल ये किट्स मुंबई, पुणे और नागपुर में मिलेंगी।

इसके बाद किट्स नासिक और औरंगाबाद भी भेजी जाएंगी।महाराष्ट्र सरकार पशु संरक्षण कानून के तहत ये कदम उठा रही है, जिसमें बीफ का ट्रांसपोर्टेशन और सेल पर रोक है। महाराष्ट्र में मीट के लिए गोवंश की हत्या करना पूरी तरह से बैन है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।