ड्राइवर की हालत गंभीर
- मृतकों में 2 पुरुष, 2 महिलाएं, एक साढ़े तीन साल का बेटा, पांच और सात साल की 2 बेटियां
- कर्नाटक के धारवाड़ के रहने वाले निजामुद्दीन सौदागर परिवार समेत मुंबई जा रहे थे
पुणे। महाराष्ट्र के सतारा में बुधवार तड़के एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक (Maharashtra: 7 people killed in a single family in Satara) ही परिवार के तीन बच्चों और दो महिलाओं समेत 7 लोगों की मौत हो गई। जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है। यह हादसा सतारा के पास बोरगांव इलाके में बेंगलुरु-पुणे नेशनल हाईवे पर हुआ।
कर्नाटक के धारवाड़ के रहने वाले निजामुद्दीन सौदागर परिवार के 6 अन्य सदस्यों के साथ मुंबई जा रहे थे। रात करीब एक बजे ड्राइवर से कार अनियंत्रित हो गई और पलट गई। मृतकों में दो पुरुष, दो महिलाएं, एक साढ़े तीन साल का बेटा, पांच और सात साल की 2 बेटियां हैं।
पांच लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया
बोरगांव के एएसपी सीएस माली ने बताया कि तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटकर एक पेड़ से टकरा गई थी। पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। कार में निजामुद्दीन सौदागर, उनकी पत्नी, बेटा, बहू, एक पौता और दो पौती थे। निजामुद्दीन के रिश्तेदार घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।