Maharashtra Bandh: बदलापुर यौन शोषण मामला: 24 अगस्त को ‘‘महाराष्ट्र बंद’’

Badlapur News
Badlapur, Maharashtra News: बदलापुर यौन शोषण मामला: 24 अगस्त को ‘‘महाराष्ट्र बंद’’

Maharashtra Bandh: बदलापुर (एजेंसी)। महाराष्ट्र के बदलापुर में एक स्कूल में दो नर्सरी कक्षा की छात्राओं के साथ कथित यौन शोषण मामले में गिरफ्तार आरोपी की पुलिस हिरासत एक स्थानीय अदालत ने 26 अगस्त तक बढ़ा दी। जानें अब तक इस मामले में क्या अपडेट आई है:- Badlapur News

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने उक्त मामले के विरोध में 24 अगस्त को ‘महाराष्ट्र बंद’ का आह्वान किया है। इस संबंध में राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा, ‘‘एमवीए के सहयोगी – कांग्रेस, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (एसपी) ने संयुक्त रूप से एक बैठक के बाद निर्णय में कहा कि सभी एमवीए सहयोगी बंद में शामिल होंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने राज्य में महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे और सभी मोर्चों पर भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति सरकार की विफलता पर चर्चा की।’’

‘‘हमने मासूमों पर हुए अत्याचार के विरोध में 24 को महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया है”

उक्त मामले में शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘‘हमने बदलापुर में मासूमों पर हुए अत्याचार के विरोध में 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया है। अगर स्कूल में लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं तो ‘मुलगी शिकली, प्रगति झाली’ का क्या मतलब रह गया है? पिछले हफ़्ते बंगाल में हुई घटना को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन हुए थे। हमने जो बंद बुलाया है, वह राजनीति से प्रेरित नहीं है। जैसे हम कोरोना से लड़ते हैं…हमें विकृत मानसिकता से लड़ना है।’’

कल्याण बार एसोसिएशन ने अपने सदस्यों से मामले में आरोपियों का प्रतिनिधित्व करने से मना करने का आग्रह किया है। इस बीच, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरूआती जांच से संकेत मिलता है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने मंगलवार को बदलापुर में विरोध प्रदर्शन का फायदा उठाया। Badlapur News

‘‘पुलिस जांच कर रही है कि बदलापुर रेलवे स्टेशन पर इतनी भीड़ कैसे जमा हो गई”

उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस जांच कर रही है कि बदलापुर रेलवे स्टेशन पर इतनी बड़ी भीड़ कैसे जमा हो गई। पुलिस इस संबंध में कुछ फोन कॉल और वीडियो की भी जांच कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि दो किंडरगार्टन लड़कियों के कथित यौन शोषण को लेकर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के एक दिन बाद बुधवार को बदलापुर में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं और आंदोलन के दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में 72 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

वहीं विरोध प्रदर्शन के दौरान रेलवे स्टेशन और बदलापुर के अन्य हिस्सों में पथराव की घटनाओं में कम से कम 25 पुलिसकर्मी घायल हो गए, क्योंकि हजारों प्रदर्शनकारियों ने स्टेशन पर रेलवे ट्रैक को अवरुद्ध कर दिया और स्कूल की इमारत पर धावा बोल दिया।

इसी प्रकार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा था कि उन्होंने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आरती सिंह की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल के गठन का आदेश दिया है, जबकि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सख्ताई दिखाते हुए कहा कि स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को किसी भी कीमत पर माफ नहीं किया जाएगा। Badlapur News

School Holidays: मुख्यमंत्री ने की स्कूल, कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा!