माजलगांव सर्वाधिक 34 और शाहदा सीट पर सबसे कम तीन प्रत्याशी
मुंबई (एजेंसी)। महाराष्ट्र में 288 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से 2938 उम्मीदवारों के नाम वापस लेने के बाद अब 4,140 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है। राज्य के कुल 9,70,25,119 मतदाता 20 नवंबर को उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। विधानसभा चुनाव के लिए आठ हजार उम्मीदवारों ने आवेदन दाखिल किये थे। एक वरिष्ठ चुनाव अधिकारी ने बताया कि सात हजार 78 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए। नामांकन फॉर्म वापस लेने की समय सीमा सोमवार को समाप्त हो गई। Maharashtra Elections 2024
उनमें से 2938 उम्मीदवारों ने अपने आवेदन वापस ले लिए हैं, जिससे 4,140 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय ने सोमवार देर रात यह जानकारी दी कि आखिरकार अब 4,140 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। बीड जिले के माजलगांव निर्वाचन क्षेत्र में अधिकतम 34 उम्मीदवार हैं, जबकि नंदुरबार जिले के शाहदा निर्वाचन क्षेत्र में केवल तीन उम्मीदवार हैं। नांदेड़ उत्तर निर्वाचन क्षेत्र में 33 उम्मीदवार और बीड निर्वाचन क्षेत्र में 31 उम्मीदवार हैं।
महाड और कुडाल निर्वाचन क्षेत्रों में पांच उम्मीदवार
महाड और कुडाल निर्वाचन क्षेत्रों में पांच उम्मीदवार और बोईसर और धुले जिलों के शिरपुर निर्वाचन क्षेत्रों में छह उम्मीदवार हैं। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी अभियान की शुरूआत करने के लिए बुधवार को राज्य में आ रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी बुधवार को राज्य में कई चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पहले ही मुंबई में एक चुनावी रैली को संबोधित कर चुके हैं। राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी अपने निर्वाचन क्षेत्र बारामती में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस प्रमुख शरद पवार और एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे अपने-अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने के लिए राज्य भर में दौरा कर रहे हैं। Maharashtra Elections 2024
Mumbai News: 14 वर्षीय लड़की के साथ दुराचार के बाद व्यक्ति की मौत