प्रदेश को शिक्षित, स्वस्थ, सुरक्षित और स्वावलम्बी बनाने का काम कर रही है सरकार: मुख्यमंत्री
कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। रविवार को कैथल में महाराजा शूरसैनी जयंती (Maharaja Shoor Saini jayanti) के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शिकरत की। मुख्यमंत्री ने महाराजा शूर सैनी को नमन करते हुए कहा कि महाराजा शूरसैनी के दिखाए मार्ग पर चलते हुए हमारी डबल इंजन सरकार ने हरियाणा को शिक्षित, स्वस्थ, सुरक्षित और स्वावलम्बी बनाने हेतु समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए निरंतर काम कर रही है। कार्यक्रम में पहुंचने पर सैनी महा पंचायत की और से रिंकू सैनी, राजेश सैनी, संदीप सजूमा, सुनील, गुरमीत सहित अन्य ने पगड़ी पहनाकर व गदा भेंट करके मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का सम्मान किया।
उन्होंने कहा कि महाराजा शूर सैनी जी बहुत ही प्रतापी और धर्मात्मा राजा थे। उनके राज्य में सबको समान अधिकार प्राप्त थे। उन्हीं के नाम पर मथुरा के आस-पास का इलाका शूर सैनी प्रदेश कहलाया। संतों व महापुरुषों के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा संत-महापुरुष विचार सम्मान एवं प्रसार योजना के तहत संतों व महापुरुषों की जयंतियों को राज्य स्तर पर मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने पिछड़े वर्गों को शैक्षणिक संस्थाओं तथा नौकरियों में दाखिले में 27 प्रतिशत आरक्षण दिया है। Kaithal News
इसके अलावा, पिछड़े वर्गों के 3 लाख रुपये तक वार्षिक आय वाले परिवारों के बच्चों की देश में पढ़ाई के लिए 15 लाख रुपये तक तथा विदेश में पढ़ाई के लिए 20 लाख रुपये तक का ऋण 4 प्रतिशत वार्षिक ब्याज पर दिया जाता है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 15 हजार 250 गरीब परिवारों को 30-30 वर्ग गज के प्लाट दिये गए हैं। इसके अलावा, प्रधानमंत्री सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना के तहत 1 लाख गरीब परिवारों के घरों पर मुफ्त सोलर सिस्टम लगवाने का काम किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने संकल्प पत्र में देश के किसी भी सरकारी कॉलेज में मेडिकल व इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जाति के हरियाणा के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने का संकल्प लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास की नीति पर हम आगे बढ़ रहे हैं। गरीबों का कल्याण-उत्थान हमारा संकल्प था, संकल्प है, संकल्प रहेगा। हमारे लिए विकास का आधार गरीब का सशक्तिकरण है।
समारोह में ये रहे उपस्थित | Kaithal News
समारोह में विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ कृष्ण लाल मिड्डा, कैथल के सदस्यता अभियान के प्रभारी अशोक गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष मुनीष कठवाड़, पूर्व राज्यमंत्री कमलेश ढांडा, पूर्व विधायक लीलाराम व कुलवंत बाजीगर, चेयरमैन कांफैड कर्मबीर सैनी, भाजपा नेता कैलाश भगत, नगर परिषद की चेयरपर्सन सुरभि गर्ग, जिप अध्यक्ष कर्मबीर कौल, ज्योति सैनी, संदीप सैनी सजूमा, कुलदीप, शशि, जिला प्रशासन की तरफ से डीसी प्रीति, एसपी राजेश कालिया, एडीसी दीपक बाबूलाल करवा उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें:– किसी के साथ भी अन्याय नहीं होने देंगे: योगी आदित्यनाथ