श्रृद्धा सुमन अर्पित कर हुआ मिष्ठान वितरण
- समाज के कमजोर व्यक्ति की मदद कर एकता का परिचय दे वैश्य समाज | Bulandshahr News
बुलन्दशहर/औरंगाबाद (सच कहूँ न्यूज)। वैश्य समाज के जनक महाराजा अग्रसेन जी की जयंती (Maharaja Agrasen Jayanti) रविवार को धूमधाम से मनाई गई। महाराजा अग्रसेन सेवा समिति के तत्वावधान में रविवार की सायं प्राचीन नागेश्वर मंदिर परिसर में अग्रसेन जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वेदप्रकाश गर्ग व योगेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से महाराज अग्रसेन जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने अपने संबोधन में सभी अग्र बंधुओं को महाराज अग्रसेन जी की जयंती पर बधाई देते हुए कहा कि सभी को अपने आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों की हर संभव मदद करनी चाहिए। Bulandshahr News
सभी अग्र बंधुओं ने महाराजा अग्रसेन जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भाव पूर्ण श्रृद्धांजलि अर्पित की। और उनके बताए मार्ग पर चलने का प्रण लिया। इस अवसर पर दीपक अग्रवाल दीनू, राजेश गोयल प्रमोद गुप्ता मनोज गुप्ता ललित अग्रवाल गौरव अग्रवाल एडवोकेट अंकुर अग्रवाल एडवोकेट मोहक बंसल,ध्रुव सिंघल मुकुल गर्ग दीपक गुप्ता,गिनीत गुप्ता नीरज अग्रवाल अंकुर अग्रवाल, देवेन्द्र अग्रवाल सोनू नरेश तायल मोहित मिक्की,नमन अग्रवाल दीपक अग्रवाल शिवम गर्ग चंद्र प्रकाश सुशील अग्रवाल लवली पुनीत सिंघल राजेश गर्ग विजय कंसल, दीपांशु आदि मौजूद रहे। मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
दूसरी ओर नागेश्वर मंदिर परिसर में चल रही रामलीला के मंच पर अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन के बैनर तले महाराज अग्रसेन जयंती मनाई गई। संगठन के जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता और नगर अध्यक्ष ललित कुमार अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वैश्य बंधुओं ने महाराजा अग्रसेन जी के चित्र पर श्रृद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर नितिन सिंघल प्रकाश गुप्ता, योगेश अग्रवाल सचिन कुमार सुशील गुप्ता नवनीत गुप्ता जयप्रकाश गुप्ता गौरव अग्रवाल एडवोकेट अंकुर अग्रवाल एडवोकेट राजेश गर्ग वेदप्रकाश आदि मौजूद रहे। Bulandshahr News
यह भी पढ़ें:– मोदी सरकार के प्रचार में सेना का इस्तेमाल रोकने में हस्तक्षेप करें मुर्मु : कांग्रेस