सरसा (सुशील कुमार)। डेरा सच्चा सौदा में आयोजित हुई 32वां पावन गुरूगद्दी दिवस भंडारे (Mahapropkar Diwas Celebration) की नामचर्चा अत्यंत श्रद्धा और मानवता की गवाही भरती हुई संपन्न हुई। बुधवार से ही साध-संगत का आने का सिलसिला शुरू हो गया जो शुक्रवार को हल्की बूंदा-बांदी के बीच नामचर्चा के बाद तक जारी रहा। डेरा सच्चा सौदा को आने वाले मार्गों पर पूरी तरह साध-संगत ही साध-संगत नजर आई और सबसे खास बात यह रही कि ट्रैफिक समिति के सेवादारों की शानदार इंतजामों के चलते कहीं कोई ट्रैफिक व्यवस्था में विघ्न नहीं पड़ा। आम ट्रैफिक भी बिल्कुल समूद चलता रहा। पूज्य गुरू जी के अनमोल रिकॉर्डिड वचनों को इस दौरान साध-संगत ने सुना व इस दौरान पूज्य गुरू जी द्वारा भेजे गए शाही 12वें पत्र को भी साध-संगत को पढ़ कर सुनाया गया।
पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की सभी चिट्ठी एक साथ
नामचर्चा के दौरान सैंकड़ो लोगों को महीने भर का राशन व दर्जनों लोगों को ट्राइसाइकिल वितरित किए गए। इस दौरान कई अन्य मानवता भलाई के कार्य भी किए गए। पावन भंडारे का जहां लाखों की संख्या में साध-संगत ने आश्रम में आनंद लिया वहीं करोड़ों लोगों ने सोशल मीडिया पर डेरा सच्चा सौदा के विभिन्न प्लैटफार्म्स से नामचर्चा के प्रोग्राम को लाइव देखा। भंडारे की नामचर्चा ने स्थानीय और नैशनल अखबारों में भी खूब सुर्खियां बटोरी, देखिए अखबारों की जुबानी गुरूगद्दी दिवस के पावन भंडारे की नामचर्चा की रूहानी कहानी….
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।