ब्लॉकस्तरीय नामचर्चा आयोजित कर मनाया महारहमोकर्म माह

Gurugaddineshini month

(Maha RehmoKaram month)

गोलूवाला, सच कहूँ न्यूज। परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के पावन गुरगद्दीनशीनी माह को समर्पित शाही ब्लॉक श्रीगुरूसर मोडिया की ब्लॉकस्तरीय मासिक नामचर्चा पावन पिस्तानगरी श्रीगुरूसर मोडिया में स्थित पूज्य बापू नम्बरदार मग्घर सिंह जी गुरूसर धाम में आज रविवार को बड़े ही धूमधाम से आयोजित की गई। ब्लॉक भंगीदास अमरजीत इन्सां ने नारा लगाकर पवित्र गुरगद्दीनशीनी माह की बधाई देते हुए नामचर्चा का आगाज किया। प्रेमी रणजीत सिंह इन्सां ने विनती का शब्द बोला। वहीं कविराजों हरप्रीत सिंह इन्सां, चन्दसिंह इन्सां, परवेश इन्सां, जसमेल सिंह इन्सां, राजेश इन्सां, संदीप इन्सां, योगेश इन्सां,भागाराम इन्सां, नरजीत इन्सां, अंकित इन्सां, बख्शीश इन्सां आदि कविराजों ने पवित्र ग्रंथों में से रामनाम गाया। नामचर्चा में 45 मैम्बर कमेटी, 15 मैम्बर कमेटी, ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग, सुजान बहनों सहित पूरे ब्लॉक से काफी साध-संगत ने शिरकत की।

पक्कासहारणा। पूजनीय परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के पावन गुरगद्दीनशीनी माह को समर्पित ब्लॉक पक्कासहारणा की ब्लॉकस्तरीय नामचर्चा पक्कासहारणा में डॉ. चरणजीत सिंह इन्सां के निवास पर आज रविवार को बड़े ही धूमधाम से आयोजित की गई। इसी दौरान ब्लॉक पक्कासहारणा में सबसे ज्यादा सिमरन करने वाले तीन सेवादारों मानाराम इन्सां, सुखनाम इन्सां, जसविन्द्र सिंह इन्सां को ब्लॉक की ओर से प्रेमनिशानी देकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व ब्लॉक भंगीदास सुखनाम इन्सां ने पावन अवतार माह की बधाई देते हुए नारा लगाकर नामचर्चा का आगाज किया। प्रेमी सुखमन्द्र सिंह इन्सां ने विनती का शब्द बोला। वहीं कविराजों जग्गा सिंह इन्सां, अभिषेक इन्सां, आशीष इन्सां, सुनील इन्सां, गुरदर्शन सिंह इन्सां, चरणजीत इन्सां आदि कविराजों ने पवित्र ग्रन्थों में से गुरूयश गाया। प्रेमी दर्शन सिंह इन्सां ने पवित्र ग्रंथ में से व्याख्या पढ़कर सुनायी। तत्पश्चात दस मिनट का सिमरन कर कुल मालिक के चरणों में अरदास की गई।

खाजूवाला। ब्लॉक की मासिक नामचर्चा रविवार को प्रेमी लालसिंह इन्सां के निवास स्थान 1 पावली पर धूमधाम से सम्पन्न हुई। नामचर्चा दौरान प्रेमी जगदीश इन्सां, बलदेव इन्सां, रामकुमार इन्सां, मंगलचंद इन्सां, कौर सिंह इन्सां, सुखचरण इन्सां, श्योपत इन्सां, दिनेश इन्सां, किशन इन्सां, तेज सिंह इन्सां, विनय इन्सां इत्यादि साध-संगत मौजूद थी। नामचर्चा दौरान 1 जरूरतमंद परिवार को राशन वितरण किया गया।

ब्लॉक भंगीदास श्रृंगार इन्सां ने पवित्र नारा लगाकर नामचर्चा की शुरूआत की

कैरी। डेरा सच्चा सौदा के ब्लॉक कैरी की स्पेशल नामचर्चा खाटलबाना के प्रेमी ओमप्रकाश के निवास पर आयोजित की गई। इस दौरान पूरे पंडाल को गुब्बारें व लड़कियों के साथ सजाया गया। ब्लॉक भंगीदास श्रृंगार इन्सां ने पवित्र नारा लगाकर नामचर्चा की शुरूआत की। विनती का शब्द भाई ज्ञान इन्सां ने बोला। कविराज अवतार इन्सां, गुरदास इन्सां, सुरेन्द्र इन्सां, बनवारी इन्सां ने ग्रंथों में से मधुर शब्दों का गुणगान किया। इस नामचर्चा में शामिल हुए 15 मैंबर भाई मक्खन इन्सां, काला सिंह इन्सां, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के जिम्मेवार भाई कमल इन्सां, आईटी विंग के सेवादार विकी इन्सां, हैप्पी इन्सां, भूषण इन्सां, नौजवान समिति के सेवादार, बुजुर्ग समिति के सेवादार, सुजान बहनें व सैकड़ों की तादात में साध-संगत पहुंची।

रायसिंहनगर। महा रहमोकर्म माह की खुशी में ब्लॉक की नामचर्चा हुई। नामचर्चा की शुरूआत विनती का शब्द बोलकर की गई। इस मौके पर मौजूद कविराज करण, विशाल, मुकेश, अजीत, बुधराम, अजय, सुभाष इन्सां ने गुरु का यशोगान कर साध-संगत को निहाल किया। नामचर्चा दौरान भारी संख्या में साध-संगत मौजूद थी।

पीलीबंगा। गद्दीनशीन माह के उपलक्ष्य में स्थानीय नामचर्चा घर में रविवार को ब्लॉकस्तरीय नामचर्चा में महारहमोकरम दिवस मनाया गया। ब्लॉक भंगीदास सतीश मित्तल के अनुसार डबलीराठान के डेरा अनुयायी हरिकृष्ण इन्सां ने महापरोपकार दिवस पर साध-संगत को जरूरतमंद लोगों की सहायता करने का संदेश दिया गया। उन्होंने ग्रन्थ में से व्याख्या सुनाते हुए सत्संग की महत्ता पर प्रकाश डाला कार्यक्रम में घनश्यामदास इन्सां, मोमनचंद, भीमसैन, अर्शप्रीतसिंह, दूधनाथ, आशीष, दौलतराम, रामस्वरूप, नरेश कुमार, मनोज कुमार, मेघराज इन्सां, अशोक कुमार, टहलसिंह, रूघाराम इन्सां आदि ने भजनों के माध्यम से गुरू का यशोगान किया।

आईटी विंग के सेवादारों ने साध-संगत को सोशल मीडिया के बारे में जानकारी दी

सिलवाला खुर्द। पावन गुरुगद्दीनशीनी माह के उपलक्ष्य में स्थानीय ब्लॉक की नामचर्चा 15 मैंबर मेजर सिंह के घर सम्पन्न हुई। इस दौरान ब्लॉक भंगीदास राजेंद्र इन्सां ने पवित्र नारा लगाकर नामचर्चा की शुरूआत की। इस अवसर पर आईटी विंग के सेवादारों ने साध-संगत को सोशल मीडिया के बारे ेमें जानकारी दी। इस अवसर पर सौरभ इन्सां, जगजीत इन्सां, गुरमुख व जिम्मेवार गुरसेवक, गुरतेज, सुखनायब, सुखचैन, गगनदीप, कविराज जग्गा सिंह, मनप्रीत प्रहलाद, बलदेव, सोहन लाल, संदीप काला व साध-संगत मौजूद थी।

सादुलशहर/बुधरवाली। पूज्य परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के पावन गुरगद्दीनशीनी (महारहमोकर्म) माह को समर्पित डेरा सच्चा सौदा की राजस्थान की शाखा मौजपुर धाम बुधरवाली आश्रम मे जिला फाजिल्का, श्रीगंगानगर हनुमानगढ़, संगरिया, सादुलशहर, चकमहाराजका आदि ब्लॉकों के शहरों, गांवों की सामुहिक ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा रविवार को बड़े ही धूमधाम से आयोजित की गई। जिसमें गुरगद्दीनशीनी माह को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। ब्लॉक भंगीदास साजन इन्सां ने साध-संगत को पावन माह की बधाई देते हुए पवित्र नारा लगाकर नामचर्चा का आगाज किया। तत्पश्चात कविराजों ने पवित्र ग्रंथों में से गुरुयश गाया। नामचर्चा के बाद समस्त सृष्टि के भले के लिए सुमिरन कर कुल मालिक के चरणों में अरदास की गई ओर दरबार की ओर से बनाये गए लंगर को साध-संगत द्वारा बड़ी श्रद्धा के साथ ग्रहण किया गया।

इससे पूर्व मौके पर स्टेट मेंबर मदन इन्सां, रणजीत सिंह, आशा चुघ इन्सां द्वारा महारहमोकर्म माह की साध-संगत को बधाई देते हुए अखंड सुमरिन करने का आह्वान किया गया व कहा कि इस घोर कलियुग में परमात्मा को पाने के लिए संत महात्माओं की वाणी के अनुसार सुमिरन बेहद जरूरी है। इस मौके पर पहुंची विभिन्न ब्लॉकों की साध-संगत द्वारा दरबार के खेत खलिहान इत्यादि जगहों पर नि:स्वार्थ भावना से श्रमदान कर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं का अनुसरण किया गया। सतब्रह्मचारी गुरजंट सिंह इन्सां द्वारा बुधरवाली दरबार में प्रतिदिन चल रहे सेवा कार्यो में इलाके की साध-संगत को शिफ्ट अनुसार अपनी सेवाएं बढ़-चढ़कर देने की अपील की। इस मौके ओर अन्य स्टेट मेंबर्स, जिला समिति सदस्य, ब्लॉक समिति सदस्य विभिन्न समितियों के सेवादार बड़ी तादाद में उपस्थित हुए।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।