सरसा (सच कहूँ न्यूज)। साध-संगत को बेसब्री से जिस दिन का इंतजार था आखिर वो आ ही गया है, आज मंगलवार को डेरा सच्चा सौदा में पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन महारहमोकर्म (गुरगद्दीनशीनी) दिवस का पावन ‘एमएसजी भंडारा’ देश-विदेश की करोड़ों साध-संगत धूमधाम से मनाएगी। पावन भंडारे का समय 11 बजे से 2 बजे तक रखा गया है। इस शुभ अवसर पर रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां शाह सतनाम जी आश्रम, बरनावा (उत्तर प्रदेश) से आॅनलाइन रूहानी सत्संग फरमाएंगे।
भंडारे की खुशियों से महका आलम
पावन भंडारे की खुशियों से पूरा आलम महका हुआ है। डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत की खुशियों का कोई ठिकाना नहीं है और हर कोई इस पावन दिवस की खुशियों से झोलियां भर लेना चाहता है। आपको बता दें कि इस अवसर पर सभी समितियों के सेवादारों ने अपनी-अपनी ड्यूटियां संभाल ली हैं। वहीं शाह मस्ताना जी धाम और शाह सतनाम जी धाम को दीयों, रंग-बिरंगी लड़ियों, झंडियों के साथ भव्य रूप से सजाया गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।