बेंगलुरु। (सच कहूँ न्यूज) पावन महापरोपकार माह की खुशी में ब्लॉक हैदराबाद (तेलंगाना), बेंगलुरु और मैसूर (कर्नाटक) में नामचर्चा (Naamcharcha) धूमधाम से आयोजित की गई। नामचर्चा का शुभारंभ ब्लॉक भंगीदास ने पावन नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ बोलकर किया। जिसके बाद कविराजों ने विनती भजन के साथ रामनाम का गुणगान किया। ब्लॉक हैदराबाद, बेंगलुरु, मैसूर भंगीदास ने साध-संगत को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने हमेशा इंसानियत का पाठ पढ़ाया है। जिस पर चलते हुए आज भी साध-संगत दिन-रात मानवता भलाई के कार्यों में लगी हुई है। आज भी हम पूज्य गुरु जी के अडोल आशिक हैं और हमारा दृढ़ विश्चास सदा अपने गुरु जी के प्रति बना रहेगा।
142 मानवता भलाई कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग ले रही साध-संगत
जिम्मेवारों ने बताया कि 23 सितंबर के दिन पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को डेरा सच्चा सौदा की बागडोर सौंपी थी। इसलिए इस महीने को साध-संगत महापरोपकार माह के रूप में मनाती है। इस महीने में साध-संगत 142 मानवता भलाई कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेती है और जरूरतमंद लोगों की मदद करती है।
यह भी पढ़े:- मिनटों में खत्म हो जाएगी टेंशन और चिंता, अगर पूज्य गुरु जी के पढ़ोगे ये वचन…
142 मानवता भलाई कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग ले रही साध-संगत
जिम्मेवारों ने बताया कि 23 सितंबर के दिन पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को डेरा सच्चा सौदा की बागडोर सौंपी थी। इसलिए इस महीने को साध-संगत महापरोपकार माह के रूप में मनाती है। इस महीने में साध-संगत 142 मानवता भलाई कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेती है और जरूरतमंद लोगों की मद्द करती है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।