Live Jaipur Naamcharcha: गुलाबी नगर के नाम से मशहूर रंगीले प्रदेश राजस्थान की राजधानी में लाखों लोग गुरु महिमा का गुणगान करने के लिए पंडाल में पहुंच चुके है। नामचर्चा की शुरूआत पवित्र नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ लगाकर की। सभी समितियों के सेवादारों ने अपनी-अपनी ड्यूटियां संभाल ली है। आइये सुनते है नामचर्चा…
डेरा सच्चा सौदा के सच्चे रूहानी रहबर पूजनीय परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज ने 23 सितंबर 1990 को पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को गुरुगद्दी की बख्शिश की थी। इसी उपलक्ष्य में डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत सितंबर महीने को पावन महापरोपकार माह के रूप में मनाती है। इसी के तहत 1 अक्टूबर को जयपुर में पावन भंडारा मनाया जा रहा है।