Indian Railways: श्रीगंगानगर से चलेगी महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन! बरौनी से होगी वापस

Western Railway News

Maha Kumbh 2025: श्रीगंगानगर/जयपुर (सच कहूं न्यूज)। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु महाकुंभ मेला 2025 के लिए श्रीगंगानगर-बरौनी- श्रीगंगानगर महाकुंभ मेला स्पेशल रेलसेवा (1 ट्रिप) का अतिरिक्त संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी सं. 04719, श्रीगंगानगर-बरौनी महाकुंभ मेला स्पेशल रेलसेवा (01 ट्रिप) श्रीगंगानगर से 14.02.25 को 15.35 बजे रवाना होकर दूसरे दिन जयपुर स्टेशन पर 03.30 बजे आगमन व 03.40 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 09.00 बजे बरौनी पहुंचेगी। Indian Railways

इसी प्रकार गाडी संख्या 04720, बरौनी- श्रीगंगानगर महाकुंभ मेला स्पेशल रेलसेवा (01 ट्रिप) बरौनी से 16.02.25 को 23 बजे रवाना होकर तीसरे दिन जयपुर स्टेशन पर 02.50 बजे आगमन व 03 बजे प्रस्थान कर 14.30 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सादुलशहर, हनुमानगढ, हनुमानगढ टाउन, टीबी, ऐलनाबाद, नोहर, गोगामेडी, तहसील भादरा, सिधमुख, सादुलपुर, चुरु, फतेहपुर शेखावाटी, सीकर, रींगस, चौमूं सामौद, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिजार्पुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरां, दानापुर, पाटलीपुत्र व हाजीपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 04 थर्ड एसी, 02 थर्ड एसी इकोनोमी, 10 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होगे। Indian Railways

Gold Price Today: आज सोने ने छूआ आसमान, पहुंचा रिकॉर्डतोड़ ऊंचाई पर!