Indian Railways: रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु महाकुंभ मेला 2025 के लिए श्रीगंगानगर-कोलकाता – श्रीगंगानगर पैसेन्जर सह पार्सल स्पेशल रेलसेवा (02 ट्रिप) का संचालन किया जा रहा है। गाडी संख्या 04731, श्रीगंगानगर-कोलकाता पैसेन्जर सह पार्सल स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19.02.25 व 26.02.25 को (02 ट्रिप) श्रीगंगानगर से बुधवार को 23.00 बजे रवाना होकर गुरूवार को जयपुर स्टेशन पर 16.00 बजे आगमन व 16.10 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 08.50 बजे कोलकाता पहुॅचेगी। Indian Railways
इसी प्रकार गाडी संख्या 04732, कोलकाता-श्रीगंगानगर पैसेन्जर सह पार्सल स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23.02.25 व 02.03.25 को (02 ट्रिप) कोलकाता से रविवार को 09.05 बजे रवाना होकर सोमवार को जयपुर स्टेशन पर 19.20 बजे आगमन व 19.30 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को 11.45 बजे श्रीगंगानगर पहुॅचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में रायसिंह नगर, जैतसर, सूरतगढ, लूनकरनसर, लालगढ, बीकानेर, नापासर, श्रीडूंगरगढ, राजलदेसर, रतनगढ, चूरू, फतेहपुर शेखावाटी, लक्ष्मणगढ सीकर, रशीदपुर खोरी, सीकर, रींगस, चौमूं सामौद, जयपुर, खातीपुरा, दौसा, बांदीकुई, राजगढ, अलवर, गोविन्दगढ, डींग, मथुरा, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, कानपुर सेट्रल, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, गया, पारसनाथ, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर व बर्द्धमान स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन के संचालन से किसानों को अपने उत्पादन (किन्नू, संतरा फल अनाज आदि) को उचित स्टेशन तक पहुंचने में सहायता मिलेगी जिससे किसानों को अतिरिक्त लाभ की प्राप्ति होगी। Indian Railways
PM Kusum Yojana: पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत किसानों के लिए हुआ ये बड़ा ऐलान!