नकाबपोशों ने किया होटल पर हमला, तोड़फोड़, मारपीट

Aurangabad News
बुलंदशहर बस स्टैंड औरंगाबाद स्थित सैनी होटल पर लाठी डंडों से एक दर्जन अज्ञात लोगों ने धावा बोल कर जमकर तोड़फोड़ की।

पुलिस ने किया पांच का धारा 151 में चालान | (Aurangabad News)

बुलन्दशहर/औरंगाबाद (सच कहूँ न्यूज)। बुलंदशहर बस स्टैंड औरंगाबाद (Aurangabad) स्थित सैनी होटल पर मंगलवार सुबह लगभग दस बजे लाठी डंडों से लैस लगभग एक दर्जन अज्ञात लोगों ने अचानक धावा बोल कर जमकर तोड़फोड़ की। तथा होटल पर मौजूद होटल संचालक नितिन व दीपक पुत्र शेर सिंह के साथ हाथापाई की। सभी हमलावरों ने मूंह पर कपड़ा बांध रखा था। भाग रहे हमलावरों की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। आसपास के दुकानदारों ने मौके पर पहुंचकर हमलावरों को खदेड़ा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में ले लिया। Aurangabad News

होटल संचालक नितिन सैनी ने बताया कि तीन चार दिन पहले समीप की गली में चलने वाले कोचिंग सेंटर में कोचिंग के लिए आने वाली एक लड़की को कुछ लड़के गली में छेड़ रहे थे। मैंने लड़कों को समझाते हुए ऐसा ना करने को कहा तो वो मुझे भुगतने की धमकी देते हुए चले गए थे। आज का हमला उसी घटना का दुष्परिणाम है। Aurangabad News

कस्बा चौकी इंचार्ज वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि सौरभ पुत्र संजय, विक्रांत पुत्र वेदपाल, प्रियांशु पुत्र चमन सिंह सभी निवासी ग्राम रजवाना, रोहित पुत्र गजराज सिंह निवासी गांव जौंठ तथा रितिक पुत्र अशोक पाली भमरौली का शांति भंग करने के आरोप में चालान किया गया है। होटल संचालक ने कोई तहरीर नहीं दी है जबकि दूसरी ओर होटल संचालक नितिन सैनी का कहना है कि कस्बा इंचार्ज वीरेंद्र शर्मा को तहरीर दे दी गई है। Aurangabad News

यह भी पढ़ें:–Sugar Free Habits: एक महीने चीनी मत खाओ, फिर देखो कमाल! जिंदगी बन जाएगी खुशहाल