
बुलन्दशहर/स्याना (सच कहूँ न्यूज)। नगर की समाज सेविकाओं ने विश्व जनसंख्या दिवस पर लोगों को घर-घर जाकर जनसंख्या नियंत्रण (Population Control) के प्रति जागरूक किया। मंगलवार को नगर की वरिष्ठ समाजसेवी का इंदु रानी के नेतृत्व में अन्य समाजसेवियों ने हाथ में बैनर पोस्टर लेकर घर घर जाकर लोगों को बढ़ती हुई जनसंख्या के प्रति जागरूक किया इंदु रानी ने कहा कि लगातार बढ़ती जनसंख्या से परिवार, समाज और देश आर्थिक संतुलन बिगड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार को जनसंख्या नियंत्रण के लिए और अधिक कड़ा रुख अपनाना चाहिए। कहा कि इसी तरीके से लगातार जनसंख्या में वृद्धि होती रही तो आने वाले समय में लोगों को रहने के लिए नहीं तो मकान मिलेगा और नहीं खाने के लिए रोटी। इस दौरान रेखा, सुमन, मंजू, सुषमा, मोनिका व पूजा आदि मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर विश्व जनसंख्या दिवस पर नगर के सनराइज पब्लिक स्कूल में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल प्रधानाचार्य अनिता चौधरी ने किया। Bulandshahr News
उप प्रधानाचार्य डीके शर्मा ने बताया कि स्कूल के कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों के बीच जनसंख्या वृद्धि के दुष्परिणाम नामक विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था। बताया कि निबंध प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया। Bulandshahr News
यह भी पढ़ें:– उदयपुरवाटी में बारूद फटने से एक महिला की मौत