प्लास्टिक लिफाफे से होने वाले प्रदूषण के खिलाफ किया जागरूक

Time Bomb, Plastic, Future

पटियाला (सच कहूँ न्यूज)। खाने-पीने की वस्तुओं की पैकिंग के रूप में इस्तेमाल होने वाले मल्टीलेयर प्लास्टिक लिफाफे अब सड़कों पर वेस्टेज के रूप में वातावरण को प्रदूषित नहीं करेगी। इस बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए सेमिनार करवाया गया। इस मौके पर लोगों को जागरूक करते हुए बताया गया कि इपका नामक संस्था ने शहर की सड़कों को मल्टी लेयर प्लास्टिक से मुक्त बनाने की कोशिश में जुटी है। इसे इकट्ठा करके दोबारा उपयोग करवाने वाली संस्था इंडियन पाल्यूशन कंट्रोल एसोसिएशन (इपका) की इस कोशिश में लोगों के सहयोग की जरूरत है। कारोबारी अशोक सिंगला ने बताया कि इस वेस्ट मटेरियल इकट्ठा करने वालों से बातचीत करते हुए कहा कि वेस्ट होने पर इसे लोग फेंक देते हैं। इसे इकट्ठा करके फोकल पाइंट स्थित डी 313 प्लाट में पहुंचाएं।

ऐसा करने पर इन लोगों को कंपनी की तरफ से मुआवजा भी दिया जाएगा तथा साथ ही प्लास्टिक की गंदगी भी दूर होगी। पंजाब पाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की तरफ से पंजाब प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट सोसायटी (पीपीडब्ल्यूएमएस) की अध्यक्षता में यह सेमिनार करवाया गया। इपका की तरफ से सेमिनार में मौजूद अशोक सिगला, हनी सिगला, अमनदीप सिंह ने कहा कि शहर को प्लास्टिक की गंदगी से मुक्त करने की कोशिश की जा रही है। यह संस्था करीब तीन साल से काम कर रही है और शहर में कुरकुरे, चिप्स जैसे खाने व पीने की वस्तुओं के वेस्ट प्लास्टिक को एकत्र कर री-यूज के लिए तैयार करती है। वजह यह है कि यह प्लास्टिक खत्म नहीं होता है, बल्कि हजारों सालों तक जस का तस बना रहता है। ऐसे में री-यूज का फामूर्ला लागू किया गया है। कर्फ्यू व लाकडाउन की वजह से प्रोजेक्ट रुक गया था, लेकिन अब पाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की तरफ से काम शुरू करवा दिया गया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।