अबोहर(सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा)। स्वास्थ्य विभाग व सिविल सर्जन फाजिल्का डॉ. तेजवंत सिंह के दिशा निर्देशों और सी.एच.सी सीतो गुन्नो के सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. बबिता की अगुवाई में ब्लॉक के स्वास्थ्यकर्मी बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के काम को पूरी निष्ठा से निभाने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में हेल्थ वेलनेस सेंटर (Avoiding Heat and Nutritious Diet) अमरपुरा में लगाए गए टीकाकरण कैंप के दौरान जानकारी देते हुए मल्टी पर्पज हेल्थ वर्कर बलविंदर कौर और सी.एच.ओ प्रिया ने बताया कि टीकाकरण कैंप में बच्चों को पोलियो, टीबी, गलघोटूं, काली खांसी, टिटनेस, न्यूमोनिया, रोटावायरस, खसरा, रुबेला आदि से बचाव के टीके लगाए गए।
उन्होंने कहा कि बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण बहुत जरुरी है, जोकि प्रदेश की सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में मुफ्त किया जाता है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के लक्षण नजर आने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच करवानी चाहिए। कोई भी बीमारी छोटी या बड़ी नहीं होती और इसलिए किसी भी बीमारी के साथ होने वाले नुक्सान को अनदेखा नहीं किया जा सकता। इस अवसर पर आशा वर्कर लक्ष्मी, सुमन, ज्योति, माया, लाजवंती, आँगनवाड़ी वर्कर सुमन, शालू व अन्य महिलाए आदि उपस्थित थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।