अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। सहायक सिविल सर्जन डॉ. बबीता व सीएचसी सीतो गुन्नों की एसएमओ के निर्देशनुसार आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव बहाववाला मे लोगों को डेंगू मलेरिया (Dengue Malaria) से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक किया। इसके साथ ही गांववासियों को बताया कि 18 साल से कम आयु के लोगों को तंबाकू पदार्थ बेचने व खरीदने की मनाही है। जो भी ऐसा करते पाया गया उस पर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के एसआई राज कुमार, डा. स्वनिल सिडाना, हरभजन सिंह और शेर सिंह ने लोगों को जागरूक किया। Abohar News
यह भी पढ़ें:– पनबस की 371 कर्ज मुक्त बसों के पंजाब रोडवेज में विलय को दी मंजूरी: चीमा