किंगरा गाँव में जरूरतमंद को बनाकर दिया आशियाना
- दारेवाला की साध-संगत ने एक कमरा, चारदीवारी, बाथरूम व टॉयलेट सहित बनाकर सौंपा पूरा मकान
- डेरा अनुयायियों की नि:स्वार्थ सेवा की चहुंओर भरपूर प्रशंसा
गोरीवाला (सच कहूँ/अनिल)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं से डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत 157 मानवता भलाई (Welfare Work) के कार्य कर रही है। इन्हीं कार्यों में 27वां कार्य है आशियाना मुहिम, जिसके तहत डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु लाचार, बेसहारा लोगों व जरुरतमंद लोगों को पूरा घर बनाकर देती है। शनिवार को आशियाना मुहिम के तहत ब्लॉक दारेवाला की साध-संगत की ओर से गाँव किंगरा में एक अति जरूरतमंद परिवार को पूरा घर बनाकर दिया गया। साध-संगत के इस कार्य की ग्रामीणों द्वारा खूब प्रशंसा की जा रही है।
यह भी पढ़ें:– ‘World Family Day’…गुरू जी की शिक्षा सटीक-उपयुक्त, परिवार रहें सदा संयुक्त
इस संबंध में जानकारी देते ब्लॉक प्रेमी सेवक सुखमन्दर सिंह इन्सां ने बताया कि गाँव किंगरा (Kingra) निवासी गुरादिता सिंह पुत्र मुकन्द सिंह कई सालों से अस्वस्थ होने के कारण कोई भी काम करने और घर का गुजारा चलाने में असमर्थ है। उसकी पत्नी घरों में साफ-सफाई का काम करके मुश्किल से घर का गुजर बसर करती है। इसके चलते उसके कच्चे मकान की हालात दयनीय बनी हुई थी। इस संबंध में गाँव के गणमान्यजनों ने डेरा सच्चा सौदा में संपर्क कर इस परिवार का मकान बनाकर देने की अपील की। इसके पश्चात गाँव की समूह साध-संगत व गाँव की प्रेमी समिति के जिम्मेवारों ने परिवार को जल्द ही पूरा मकान बना कर देने का विश्वास दिलाया। इसके पश्चात शनिवार को साध-संगत ने मात्र एक दिन में परिवार को पूरा मकान बनाकर दे दिया।
इसमें एक कमरा, चारदीवारी, बाथरूम और टॉयलेट बनाकर दिया गया है। मकान बनाने में गाँव व ब्लॉक के गाँवों की साध-संगत के अलावा मिस्त्रियों ने पूरा सहयोग दिया। इस मौके पर प्रेमी सेवक हरपाल इन्सां, गुरजीत इन्सां, साधू सिंह इन्सां, जसपाल इन्सां, बूटा सिंह इन्सां, काला सिंह इन्सां, गुरसेवक इन्सां, सूरज इन्सां, लखवीर इन्सां, कबीर इन्सां, सुखप्रीत इन्सां, हरमन इन्सां सहित काफी संख्या में सेवादार भाई-बहन मौजूद रहे।
किंगरा गाँव के प्रेमी सेवक जगराज सिंह इन्सां व गेज सिंह इन्सां ने बताया कि साध-संगत की तरफ से आशियाना मुहिम (Aashiyana Muhim) के अंतर्गत किंगरा में मकान बनाया गया है। इसमें सराहनीय सेवा गाँव व आस-पास के गाँव की साध-संगत ने की है। उन्होंने बताया कि ब्लॉक दारेवाला में इससे पहले भी कई जरूरतमंद परिवारों को मकान बनाकर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि साध-संगत मानवता भलाई के कार्य नि:स्वार्थ भावना से कर रही है। उन्होंने कहा कि ये सब पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से ही संभव हो रहा है।