पानीपत (सच कहूँ/सन्नी कथूरिया)। Panipat News: मदद बैंक के द्वारा राजकीय प्राथमिक पाठशाला वार्ड 10 रानी महल पानीपत में 32 जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्कूल की वर्दी भेट की गई। जन सेवा दल से चमन गुलाटी ने कहा इन जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए जब भी जरूरत पड़ेगी हम तैयार रहेंगे ताकि उनकी शिक्षा में किसी प्रकार की बाधा न आए व ये बच्चे पढ़ लिखकर देश के अच्छे नागरिक बन सके। समाजसेवी विक्की बतरा ने कहा कि बच्चों की जरूरत के बारे में विद्यालय के जेबीटी शिक्षक बोधराज ने हमें अवगत कराया उसके लिए हमने मिलकर विद्यार्थियों की मदद की। पूर्व पार्षद कोमल सैनी ने कहा कि मदद बैंक का कार्य बहुत ही सराहनीय है इससे दूसरों को भी प्रेरणा मिलती हैजरूरतमंद की मदद करना। भगवान की सेवा करने के बराबर है। Panipat News
हेडटीचर उमेश कुमारी ने बताया कि विद्यालय के शिक्षक बोधराज समय समय पर विभिन्न संस्थाओं से विद्यार्थियों की मदद करवाते रहते हैं,इनके प्रयास बहुत ही सराहनीय है। कार्यक्रम में मंच संचालन शिक्षक बोधराज ने किया। कार्यक्रम के अंत में संस्था को समाज रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चमन गुलाटी,विनय गुप्ता, पंकज दुआ विक्की बतरा(मदद बैंक), मनोज कुमार, अभिषेक कुमार, सागर खुराना, हेमन्त शर्मा अमन व शिक्षक बोधराज, प्रोमिला देवी, भगत सिंह, अनुराधा, मनीष सैनी, सूरज आदि उपस्थित रहे। Panipat News
यह भी पढ़ें:– ”मदरसा में की जाती है मारपीट, इसीलिए सादुलशहर से भागकर हनुमानगढ़ आ गया!”