250 विद्यार्थियों को कोविड से बचने के लिए बांटे फेस मास्क
-
टीकाकरण को लेकर बच्चों में दिखा उत्साह
कोटड़ा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी नोबल स्कूल कोटड़ा, जिला उदयपुर (राजस्थान) में स्कूल प्रशासन द्वारा 250 विद्यार्थियों को कोविड से बचने के लिए फेस मास्क वितरित किए गए। इसी कड़ी में स्कूल में आयोजित वैक्सीनेशन कैंप के दौरान 15 से 18 आयु के विद्यार्थियों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण भी किया गया। कैंप के दौरान विद्यार्थी में खास उत्साह देखा गया। जानकारी देते हुए स्कूल के प्रिंसीपल योगेश इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा भेजे गए 7वें रूहानी पत्र में मास्क व वैक्सीन लगाने व लगवाने के लिए अनमोल वचन किए गए हैं।
जिस पर अमल करते हुए स्कूल में 250 विद्यार्थियों को नि:शुल्क मास्क बांटे गए व वैक्सीन कैंप लगा टीकाकरण किया गया है। प्रिंसीपल योगेश इन्सां ने छात्रों व उनके अभिभावकों से अपील की है कि वह सरकार द्वारा जारी कोविड नियमों का पालन करें व नियमित मास्क का इस्तेमाल व सोशल डिस्टेंसिग की पालना करें।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।