एमआधार एप हुई लॉन्च
नई दिल्ली। मोदी सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया की पहल में एक कदम और उठाया गया है। सरकार ने ‘एमआधार’ नाम से मोबाइल पर आधारित इंटरफेस लॉन्च किया है। इस एप को भारतीय विशिष्टम पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने विकसित किया है। इस एप में जनसांख्यिकीय जानकारी दी जाएगी, जैसे की-नाम, जन्म तिथि, लिंग और घर का पता। इसी के साथ यूजर के आधार नंबर से लिंक फोटो भी इसमें मौजूद होगी।
फिलहाल यह एप सिर्फ एंड्रायड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। तो अब आप अपना आधार कार्ड अपने मोबाइल में लेकर घूम सकते हैं। आधार के ट्विटर अकाउंट से यह घोषणा की गई की अब यह एप गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। हालांकि यह एप का बीटा वर्जन है। और कुछ सेवाएं अपडेट्स के बाद से ही उपलब्ध होंगी।
क्या है एप में खास?
यह एप पर्सनल डाटा सुरक्षित रखने के लिए बायोमेट्रिक लॉकिंग/अनलॉकिंग फीचर के साथ आती है। यूजर को एक बार लॉकिंग सिस्टम को इनेबल करना होगा। इसके बाद एप तब तक लॉक ही रहेगी जब तक यूजर्स खुद उसे अनलॉक न करे या लॉकिंग डिसेबल न करे। इसे एसएमएस पर आधारित ओटीपी की जगह इस्तेमाल किया जा सकता है।
पैन-आधार लिंक होना अनिवार्य:
गौरतलब है कि 1 जुलाई से पैन-आधार लिंकिंग को इनकम टैक्स रिटर्न के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं पैन 10 डिजिट का अल्फान्यूमेरिक नंबर होता है, जो इनकम टैक्स डिपाटर्मेंट द्वारा किसी व्यक्ति, फर्म या एंटिटी को दिया जाता है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।